कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वायरल सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ खाना खाया। रामेश्वर को हाल ही में एक सोशल मीडिया वीडियो में महंगाई के कारण अपनी कठिनाइयों के बारे में बात करते हुए रोते हुए देखा गया था। राहुल गांधी गांधी ने खाना खाने के बाद रामेश्वर के साथ अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
रामेश्वर से राहुल गांधी ने की मुलाकात
रामेश्वर के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने X पर लिखा, “रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है। विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में ‘भारत भाग्य विधाता’ हैं।”
कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया X पर उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा, “रामेश्वर जी ने लोगों के नायक से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी। वे मिले।” X पर कई लोगों द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में राहुल गांधी और रामेश्वर को लंच करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों व्यक्ति बातचीत भी कर रहे हैं।
बता दें कि जुलाई के आखिरी हफ्ते में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रामेश्वर को रोते हुए देखा गया था। दरअसल रामेश्वर टमाटर खरीदने के लिए आजादपुर सब्जी मंडी गए थे और उस दौरान टमाटर के दाम काफी अधिक थे। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा उन्होंने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं है और वह कोई अन्य सामान भी नहीं खरीद सकते और उसे कहते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और उसके बाद राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर कर केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा था।
रामेश्वर ने राहुल गांधी से जताई थी मिलने की इच्छा
रामेश्वर ने लल्लनटॉप चैनल से बात करते हुए राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर राहुल जी इस वीडियो को देख रहे हो तो मैं उनसे मिलना चाहता हूं और उनसे बात करना चाहता हूं। रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया और सोमवार को ही राहुल गांधी ने उन्हें लंच पर खाने के लिए बुला लिया।