प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में पीएम मोदी को भगवान राम के रूप में दिखाते हुए पोस्टर देखने को मिले हैं। इन पोस्टर्स में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रावण, और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेघनाथ के रूप में दिखा गया है। पोस्टर शिवसेना द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर्स में पीएम मोदी को भगवान राम की वेशभूषा में बाण हाथ में लिए हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर नवाज शरीफ को नौ सिर के रावण के रूप में दिखाया गया है। पीएम मोदी अपने तीर का निशाना रावण रूपी नवाज शरीफ की ओर लगाए हुए हैं। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल को मेघनाथ की वेशभूषा में दिखाया गया है। पोस्टर में साथ ही लिखा है कि ‘एक और सर्जिकल ऑपरेशन की जरूरत है। रावण रूपी पाकिस्तान का अंत हो।’ इसके साथ ही केजरीवाल को ‘मेघनाथ रूपी केजरीवाल पाकिस्तान के समर्थक’ बताया गया है।
वीडियो में देखें- पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
बता दें, 18 सितंबर और उरी सेक्टर में आतंकियों का आर्मी कैंप पर हमला के बाद भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव बना हुआ है। इस हमले के बाद से भारतीय पीएम मोदी से पाकिस्तान पर हमला करने के लिए कह रहे थे। इसके बाद भारतीय सेना ने दावा किया कि हमने एलओसी पार करके सर्जिकल स्ट्राइक किए गए। सर्जिकल स्ट्राइक में पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इसका खंडन किया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सेना की ओर से कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ है। पाकिस्तान ने बताया की सीमा पर दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए थे।
Seen in Varanasi (UP), posters featuring PM Modi as Lord Rama, Pak PM as Ravana, and Arvind Kejriwal as Meghanada. pic.twitter.com/BLrPu38qCS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 5, 2016
Seen in Varanasi (UP), posters featuring PM Narendra Modi as Lord Rama, Pak PM as Ravana. pic.twitter.com/9fnkn72I1b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 5, 2016
पाकिस्तान के खंडन के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मतभेदों को परे करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर उनकी जोरदार तारीफ की थी। केजरीवाल ने सीमापार मौजूद आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश देने का फैसला लेने को पीएम मोदी को सैल्यूट भी किया। लगभग तीन मिनट के इस वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि भले ही उनके पीएम मोदी से कई मुद्दों पर मतभेद हो लेकिन इस मुद्दे पर उनके साथ हैं। केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक को नकार रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने की अपील भी की थी। वहीं कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने भारतीय सेना की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई को फर्जी बताया था। निरूपम ने ट्वीट किया था, ‘प्रत्येक भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक्स चाहता है लेकिन भाजपा द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए फर्जी वाली नहीं। देश के हितों पर राजनीति।’