वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही जयपुर के रास्ते नई दिल्ली और अजमेर के बीच चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के एक सर्कुलर के मुताबिक नई वंदे भारत एक्सप्रेस को राजस्थान में दिल्ली और अजमेर के बीच चलाने का प्रस्ताव है। जिसमें जयपुर एक हॉल्ट स्टेशन के रूप में है। उत्तर पश्चिम रेलवे ट्रेन के परीक्षण के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की उम्मीद कर रहा है। पहले आए प्रस्ताव में ट्रेन को दिल्ली-जयपुर के बीच चलाया जाना था लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए इसे दिल्ली से जयपुर होते हुए अजमेर कर दिया गया है।
Route and Timings : रूट और टाइमिंग
भारतीय रेलवे नई दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह बार चलाने की योजना बना रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलने की संभावना है। यानी यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलाई जाएगी।
प्रस्तावित समय के मुताबिक अजमेर-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:10 बजे चलेगी और 6 घंटे 5 मिनट का समय लेकर दोपहर 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह जयपुर, अलवर और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
उसी दिन नई दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से शाम 6:10 बजे प्रस्थान करेगी और 6 घंटे 5 मिनट का समय लेकर अगले दिन 12:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। नई दिल्ली और जयपुर के बीच 4 घंटे 10 मिनट का समय लेते हुए ट्रेन रात 10:20 बजे जयपुर पहुंचेगी इस वंदे भारत एक्सप्रेस की औसत गति दोनों दिशाओं में 72.74 किमी प्रति घंटे होगी।
जयपुर के रास्ते राजस्थान रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को बिजली के तारों की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया गया है। ICF, चेन्नई ने NWR के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर हाई राइज पेंटोग्राफ लगाए हैं, यह देखते हुए कि रूट पर डबल स्टैक कंटेनर चलते हैं, और इसलिए अधिक ऊंचाई वाले पैंटोग्राफ की आवश्यकता होती है।