भारतीय रेलवे ने देश की राजधानी नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन और यूपी के अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को अलीगढ़ जंक्शन पर स्टॉपेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अभी एक्सपेरिमेंटल आधार पर 16 अगस्त से अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सोमवार को बताया, “ट्रेन संख्या 22426 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:30 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर रुकेगी, जबकि 22425 अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस रात 9:33 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर दो मिनट के लिए रुकेगी।”

Train Derails: इटारसी में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, एमपी से बिहार जा रही थी समर स्पेशल

One India-One Ticket: रेलवे और NCRTC ने मिलाए हाथ

भारतीय रेलवे और NCRTC ने ‘एक भारत – एक टिकट’ को बढ़ावा देने के लिए आपस में सहयोग करने के लिए सहमत हुए हैं। एक बयान के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार, यूजर IRCTC ट्रेन ई-टिकट बुक करने के बाद आठ पैसेंजर्स तक नमो भारत ट्रेनों के टिकट भी बुक करने की एड-ऑन सेवा भी पा सकेंगे।

बयान में बताया गया कि RRTS बुकिंग ऑप्शन PNR कंफर्मेशन पेज पर दिखाई देगा और यह यूजर की ट्रेन टिकट बुकिंग हिस्ट्री से भी एक्सेस किया जा सकेगा। बयान में यह भी जानकारी दी गई कि हर RRTS टिकट के लिए एक QR कोड जनरेट होगा और उसे इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप पर आसानी से प्रिंट किया जाएगा।

कब तक वैलिड होगा QR कोड?

यह QR कोड चार दिनों के लिए वैलिड होगा। यानी RRTS यात्रा की तारीख से एक दिन पहले, जिस दिन यात्रा करनी है वो दिन और यात्रा के बाद दो दिनों के लिए। ट्रेन टिकट वाले हर पैसेंजर को नमो भारत ट्रेन में यात्रा के लिए डेडिकेटेड QR कोड वाले टिकट रिसीव होंगे। ये टिकट 120 दिन पहले से बुक किए जा सकेंगे। PTI की रिपोर्ट में बताया गया है कि नमो भारत ट्रेन टिकट का चार्ज  IRCTC सुविधा शुल्क (Rs 5 + टैक्स) के साथ लिया जाएगा।