Vande Bharat Express Sleeper Coaches: देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस खूब पॉपुलर हैं लेकिन इसमें स्लीपर की सुविधा न होने के चलते यह लंबी दूरी के लिए नहीं चलती है। वंदे भारत के स्लीपर कोच का लंबे समय से हो रहा इंतजार अब बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तूफानी ट्रेन के स्लीपर कोच की पहली झलक दिखा दी है, जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यात्रियों के लिए इस ट्रेन में काफी कुछ खास होने वाला है।
दरअसल, देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु की बीईएमएल की फैसिलिटी में बनकर तैयार हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच का प्रोटोटाइप लॉन्च कर दिया है। इस कोच को अगले 10 दिनों तक कठोर ट्रायल्स का सामना करना है। रेलमंत्री ने कहा है कि स्लीपर कोच का निर्माण हो गया है और अब यह ट्रेन बीईएमएल फैसिलिटी से ट्रायल के लिए निकाली जाएगी।
वंदे भारत के स्लीपर कोच की किन चीजो पर रहा फोकस
बता दें कि वंदे भारत के स्लीपर कोच को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जब सारा कुछ निरीक्षण किया तो उनका कर्मचारियों से बातचीत भी की। उन्होंने स्पीड, सेफ्टी और यात्री सुविधाओं के मामले में फीचर्स पर खास फोकस करने का उल्लेख दिया।
रेलमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए यह भी कहा कि अगले तीन महीनों के अंदर ये स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए पटरियों पर दौड़ने लगेगी। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि प्रोडक्शन शुरू होने के शुरुआती डेढ़ साल के बाद हर महीने दो से तीन ट्रेनें चलाने का प्लान भी बना लिया गया है।
लंबा दूरी के लिए बनाई गई है Vande Bharat Sleeper Train
पत्रकारों से बातचीत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत के फीचर्स और डिजाइन को लेकर कहा कि हम लगातार वंदे भारत को अपडेट कर रहे हैं और ट्रेन को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
रेलमंत्री ने कहा कि वंदे भारत मेट्रो के लिए भी यही तरीका अपनाया जाएगा। वंदे भारत के स्लीपर वर्जन को 800 से 1,200 किलोमीटर की ओवरनाइट जर्नी के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जिससे लोग लंबी दूरी की यात्रा कर रहे।
Vande Bharat Express में अलग-अलग होंगे कोच
रेलमंत्री ने बताया है कि हर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे। इनमें से 11 थर्ड एसी, 2 सेकेंड एसी, एक एसी फर्स्ट क्लास का कोच होगा। एक ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगी। यह ट्रेनसेट 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी, जिसमें आधुनिक सेफ्टी फीचर्स होंगे, जिससे लोग लंबी दूरी की यात्रा कम समय में तेज रफ्तार और ज्यादा आरामदायक सफऱ के जरिए तय कर सकेंगे।