Vande Bharat Express: देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर से सफर के बीच पत्थरबाजी का शिकार हो गई। शनिवार (24 फरवरी, 2019) शाम उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास ट्रेन गुजर रही थी, तभी पटरी किनारे लोगों ने पत्थर और गिट्टियां ट्रेन पर फेंके थे, जिससे ट्रेन-18 की फ्रंट स्क्रीन (ड्राइवर्स विंडस्क्रीन) बुरी तरह चिटक गई, जबकि किनारे की खिड़कियां को भी नुकसान पहुंचा।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में कहा गया कि साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से मवेशी कुचल गया था। आसपास लोगों ने इसी से नाराज होकर उस पर पत्थराव किया था, जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस भी चपेट में आ गई।
सीपीआरओ के मुताबिक, “पत्थर के टुकड़े ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच संख्या सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के बाहरी शीशों और सी12 के दो शीशों के पैनलों पर लगे, जिससे क्षति हुई।”
रेलवे के बयान में कहा गया, “हादसे के बाद ट्रेन में मौजूद तकनीकी टीम ने नुकसान और हालात का जायजा लिया। जांच-पड़ताल में उन्होंने ट्रेन को फिट पाया। ऐसे में सामान्य रफ्तार पर उसका आगे का सफर जारी रखा गया। ट्रेन उसके बाद रात 11 बजकर पांच मिनट पर दिल्ली स्टेशन पहुंची थी।”
देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन का इंजन हो गया फेल
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने पत्रकारों को यह भी बताया कि अधिकारी ट्रेन में हुई टूट-फूट को ठीक करने में जुटे हैं, ताकि वह निर्धारित समय पर चले और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बता दें कि ट्रेन 18 इससे पहले भी छोटे हादसों और पत्थरबाजी का शिकार हो चुकी है।
20 फरवरी को प्रयागराज के पास फाफामऊ में गुजरी ट्रेन 18 से एक बाइक सवार टकरा गया था। घटना के दौरान वह तो बच गया, मगर उसकी बाइक के पूरी तरह से पिचक गई थी, जबकि ट्रेन को भी हल्का-फुल्का नुकसान हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, इस वजह से ट्रेन बेटरी भी हो सकती थी। मेक इन इंडिया पहल के तहत बनी इस ट्रेन को 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी।