वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक दिए जाने की खबर सामने आई है। इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक दिन पहले मंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक दिए जाने की रिपोर्ट आने के बाद खुद ही मामला दर्ज कर लिया है।
रेल प्रबंधक को जारी किया गया नोटिस
आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने पलक्कड़ में मंडल रेल प्रबंधक को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग ने स्थानीय मीडिया में यह रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की कि ट्रेन में परोसे गए कोल्ड ड्रिंक्स की एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुकी थी।
दिए गए जांच के आदेश
बताया गया कि यह बोतलें 25 सितंबर 2024 को बनी थीं और 24 मार्च 2025 को एक्सपायर हो चुकी थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्रियों ने शिकायत की, लेकिन कैटरिंग स्टाफ ने कथित तौर पर उनकी अनदेखी की। मामले की सुनवाई 26 जून को कोझीकोड के सरकारी गेस्ट हाउस में होगी। मानवाधिकार आयोग के न्यायिक सदस्य के बैजुनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं।
वंदे भारत को लेकर आई गुड न्यूज! इस रूट पर बढ़ गईं 300 से ज्यादा सीटें
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना
इससे पहले बिहार के गया जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। ट्रेन वाराणसी से रांची जा रही थी, लेकिन गया जंक्शन के पहले ही लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। ट्रेन के इंजन पर पत्थरबाजी की गई, जिससे ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई। पथराव के मामले में रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रफीगंज रेल पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार और विकास दास के रूप में हुई है। यह कार्रवाई ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई, जिसमें तीनों युवकों की पथराव की हरकत कैद हो गई थी। पथराव से ट्रेन के इंजन का शीशा और दो बोगियों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना से यात्रियों में दहशत पैदा हो गई, हालांकि कोई यात्री घायल नहीं हुआ।