उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार मध्य रात्रि गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन दुकानें बह गईं और उनमें रह रहे लोग भी लापता हो गए। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि हादसे में लापता 12 लोगों की पहचान हो गई है, जिनमें तीन से 14 साल की उम्र के पांच बच्चे भी शामिल हैं। कार्यालय के अनुसार, सूचना मिलने पर रात में ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। गौरीकुंड के सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मलबे में कई लोग दब गए हैं। वहीं SDRF से मिली सूचना के अनुसार करीब 13 लोग लापता हो गए हैं, इनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव और राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं। बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है।
भारी बारिश के कारण 3 दुकानें क्षतिग्रस्त
आपदा प्रबंधन पदाधिकारी दलीप सिंह रजवार ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, SDRF, NDRF समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। हमें जानकारी मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं हैं। तलाशी अभियान शुरू किया गया। बताया गया कि वहां करीब 10-12 लोग थे लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है।
उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक रुद्रप्रयाग में आज दिनभर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 5 अगस्त को हल्की बारिश और 6 अगस्त को फिर से भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 6 अगस्त तक कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया था। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 अगस्त तक उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि 5 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।