अगले साल की शुरुआत में ही उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके कार्यकर्ता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता लल्लन राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो चुनाव प्रचार से इतर माइक थामकर गाना गाते हुए और डांस फ्लोर पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वे लोगों को मैं शराबी हूं वाला गाना भी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे लल्लन राय पिछले दिनों अपने नजदीकी व एक दवा व्यापारी के पारिवारिक समारोह में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में बज रहे डीजे पर पूर्व मंत्री खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए और ठुमके लगाने लगे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने हाथ में माइक थामकर लोगों को शराबी फिल्म का गाना मैं शराबी हूं गाकर सुनाया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म बंटी और बबली का गाना मेरा चैन-वैन सब उजड़ा भी गाया।
लल्लन राय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। जिसपर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। हालांकि जब इस बारे में पूर्व मंत्री लल्लन राय से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई अपराध नहीं है। लल्लन राय ने कहा कि मैं अपने एक मित्र के पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गया था। वहां लोगों के साथ मिलकर डांस किया। डांस करना कोई अपराध नहीं है। इससे तनाव दूर होता है।
बता दें कि लल्लन राय को पूर्वांचल के सियासत में बड़े भूमिहार चेहरे के रूप में देखा जाता है। इन्हीं वजहों से वे सपा में काफी ऊंचे पदों पर रहे। अखिलेश यादव की सरकार में उन्हें दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाया गया था। लेकिन लल्लन राय की नजदीकी अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल से यादव काफी ज्यादा थी। इसलिए वे शिवपाल यादव के सपा से अलग होने के बाद उनकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
लल्लन राय के पिता संकठा प्रसाद राय की गिनती उत्तरप्रदेश के नामी वकीलों में होती थी। इतना ही नहीं वे मुलायम सिंह यादव के काफी नजदीकी भी थे। कहा ये भी जाता है कि मुलायम सिंह यादव जब भी प्रयागराज जाते थे तो वे मंफोर्डगंज स्थित लल्लन राय के आवास पर जरूर जाते थे।