राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पूरी हो चुकी है और अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मुगल बादशाह बाबर को आक्रमणकारी बताया। साथ ही, सवाल पूछा कि बाबरी मस्जिद को क्यों पूजा जाना चाहिए?
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर रावत ने कहा, ‘‘अयोध्या भगवान राम का जन्मस्थान है। बाबर ने वहां विध्वंस किया और मस्जिद बनवा दी। इतिहास इसकी जानकारी देता है और इसका सबूत भी है। मेरा मानना है कि बाबर आक्रमणकारी था, जो अरब से यहां आया था। उसने तथाकथित मस्जिदों को बनवाने के लिए मंदिरों को ध्वस्त कर दिया।’’
Hindi News Today, 17 October 2019 LIVE Updates
सीएम रावत ने सवाल के जवाब में सवाल दागा। उन्होंने पूछा, ‘‘एक आक्रांता को क्यों पूजा जाना चाहिए? बाबरी मस्जिद को क्यों पूजा जाना चाहिए? भगवान राम का जन्मस्थान नहीं बदल सकता, लेकिन मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारे दूसरी जगह बन सकते हैं।’’ इस दौरान मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह विवाद सुलझ जाएगा और अयोध्या में भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
Karwa Chauth 2019 Live Updates:
बता दें कि मध्यस्थता कमेटी के फेल हो जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले में रोजाना सुनवाई की, जो 40 दिन चली। इस मामले में बुधवार (16 अक्टूबर) को सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम सुनवाई की। साथ ही, सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।
माना जा रहा है कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस में फैसला 17 नवंबर से पहले आ सकता है, क्योंकि इस दिन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो जाएंगे।