Uttarakhand Badrinath, Manglaur By Election Result 2024 : उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट हुई वोटिंग के बाद आज नतीजों के दिन कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हो गई है। मंगलौर विधानसभा सीट पर 69.74 फ़ीसदी और बद्रीनाथ सीट पर 51.43 फीसदी मतदान हुआ था। मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को जीत मिली थी। वहीं दूसरी ओर बद्रीनाथ सीट पर राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया था लेकिन फिर भी यह सीट कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला ने जीत ली थी।

Live Updates
16:07 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: जनता को धन्यवाद- कांग्रेस विधायक लखपत सिंह

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: उपचुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा सीट जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने कहा- मैं बद्रीनाथ के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं... इसका श्रेय उन सभी को जाता है जिन्होंने न्याय की इस लड़ाई में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरा साथ दिया।

15:42 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: मंगलौर सीट पर रीकाउंटिंग की डिमांड

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: मंगलौर सीट पर रिकाउंटिंग की डिमांड की जा रही है। इस पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे में बताया कि मंगलौर में काउंटिंग पूरी हो गई है। दूसरे प्रत्याशी की ओर से रि काउंटिंग की एप्लीकेशन आई है। अब वहां के आरओ को इस पर फैसला लेना है कि रि काउंटिंग होगी या नहीं।

13:58 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ में कांग्रेस को मिली जीत

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस की जीत

कांग्रेस, लखपत बुटोला - 27696

बीजेपी, राजेंद्र भंडारी - 22601

13:03 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: मंगलौर सीट पर कांग्रेस की जीत

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: मंगलौर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जीत दर्ज कर ली है। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन जीत न सके। वहीं तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी उबैदुर रहमान रहे थे।

12:59 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ सीट पर कांटे का मुकाबला

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: 10 वें चरण के मतदान के बाद बद्रीनाथ में कड़ी टक्कर

कांग्रेस - लखपत बुटोला - 1460

बीजेपी - राजेंद्र भंडारी - 1504

नोटा - 44

12:20 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: सातवें राउंड के बद्रीनाथ सीट पर परिणाम

कांग्रेस, लखपत बुटोला - 15940

बीजेपी, राजेंद्र भंडारी - 12544

12:18 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: सातवें राउंड के बाद भी कांग्रेस साढ़े चार हजार वोट से आगे

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: सातवें राउंड के बाद भी कांग्रेस साढ़े चार हजार वोट से आगे

कांग्रेस, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन – 25635

बसपा, उबैदुर रहमान – 16166

बीजेपी, करतार सिंह भड़ाना – 21048

11:47 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ सीट के चुनाव परिणाम

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ सीट के चुनाव परिणाम

बीजेपी - राजेश भंडारी - 1066

कांग्रेस - लखपत बुटोला 1582

11:46 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: मंगलौर सीट पर कांग्रेस की बड़ी बढ़त

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: मंगलौर सीट चुनाव परिणाम

कांग्रेस, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन - 21150

बसपा, उबैदुर रहमान - 13765

बीजेपी, करतार सिंह भड़ाना - 9486

11:13 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बीजेपी दोनों सीटों पर पीछे

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी को झटका लगता नजर आ रहा है। यहां एक पर कांग्रेस और दूसरी पर बसपा आगे है। हरिद्वार की मंगलोर विधानसभा पर कांग्रेस को अभी तक 16696, बसपा को 11798 और भाजपा को 7630 वोट मिले हैं। वहीं, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को 7223 और भाजपा को 6062 वोट मिले हैं।

10:31 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव परिणाम

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव परिणाम

राजेंद्र भंडारी, BJP - 1724

लखपत बुटोला, कांग्रेस - 2194

नवल खाली, निर्दलीय - 133

हिम्मत सिंह - सै.स पार्टी - 40

10:14 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: मंगलौर में बीएसपी आगे, बीजेपी को बड़ा झटका!

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: दूसरे राउंड के बाद मंगलौर सीट से बीएसपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी नजर आ रही है, जो कि बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है।

10:03 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस ने बनाई बढ़त

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला बद्रीनाथ सीट पर पहले नंबर पर चल रहे हैं। उन्होंने 300 से ज्यादा वोटों की लीड ले रखी है। दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजेंद्र भंडारी हैं। तीसरे नंबर पर हिम्मत सिंह हैं।

09:25 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: कांग्रेस प्रत्याशी ने बनाई बढ़त

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहले राउंड में जोशीमठ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 200 मतों से आगे चल रहे हैं।

09:03 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: ईवीएम के वोटों की काउंटिंग शुरू

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: पोस्टल वोट की गिनती के बाद 8.30 बजे से ईवीएम के पहले राउंड की गणना शुरू हो गई है। गणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना 15 राउंड तक चलेगी।

08:26 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE:बीजेपी ने किसी कहां से दिया टिकट

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बीजेपी पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

08:23 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बसपा ने भी उपचुनाव में उतारा है प्रत्याशी

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: मंगलौर बसपा की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को को ही टिकट दिया गया था।

08:15 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: दोनों सीटों पर शुरू हुई वोटिंग

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: राज्य की दोनों विधानसभा सीटें के लिए हुए उपचुनाव के बाद सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। मतगणना केंद्रों पर हाई सिक्योरिटी के बीच नतीजों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही कार्यकर्ताओं में जोश है। थोड़ी देर में रुझान सामने आने लगेंगे।

08:04 (IST) 13 Jul 2024
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: काउंटिंग सेंटर्स में हाई सिक्योरिटी

Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: बदरीनाथ विधानसभा के लिए पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना केंद्र बनाया गया है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं जबकि पोस्टल बैलेट के लिए सात टेबल हैं। सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गणना होगी और ठीक साढ़े आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना में ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की भी गिनती होगी।

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था। थोड़ी ही देर में दोनों विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होगी। मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा ने करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है। बद्रीनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने लखपत बुटोला को उम्मीदवार बनाया है।