उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, और गंगोत्री सहित 51 मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की घोषणा की है। सीएम ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले को पलट दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। सीएम ने कहा कि इस पर पुनर्विचार किया जाएगा।

तीरथ सिंह रावत हरिद्वार के दौरे पर थे। जिस दौरान उन्होंने साधु संतों के बीच ये बात कही। विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाई गई बैठक में रावत ने साधु संतों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जल्द साधु संतों और तीर्थ पुरोहितों के साथ इस विषय पर गंभीरता से चर्चा करेगी। सीएम ने इस मौके पर कहा कि शंकराचार्य के समय से चार धाम को लेकर जो रीति रिवाज और परंपरा चली आ रही है उनको आगे भी जारी रखा जाएगा। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जिन 51 मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड में शामिल किया गया था उन्हें जल्द ही मुक्त किया जाएगा। यही नहीं देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुनर्विचार किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि वह किसी को भी किसी का अधिकार छीनने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन समय से जो चार धाम को लेकर व्यवस्था की गई है उसे जारी रखा जाएगा। इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी भी तरह के अधिकार को कम नहीं किया जाएगा। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मामले में उनके हाथ में जो भी होगा वह पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने संतों को निराश न होने को कहा।

इससे पहले पिछले महीने चार धाम के पुरोहितों ने सीएम से मुलाकात की थी। उस समय उन्होंने मांग की थी कि देवस्थानम बोर्ड को खत्म किया जाए। बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद सिंह रावत ने देवस्थानम बोर्ड बनाया था। 2019 में इसके बनने के बाद से ही पुरोहितों और सरकार के बीच इसको लेकर विवाद शुरू हो गया था।

जनसत्ता के और भी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

पुरोहितों का मानना है कि बोर्ड उनके धार्मिक अधिकारों का साफ तौर पर उल्लंघन है। पिछले सीएम को तानाशाह बताते हुए पुरोहितों ने नए सीएम तीरथ सिंह रावत से मामले में उम्मीद जताई है।

तीरथ सिंह के जन्मदिन पर शुभकामना संदेशों की झड़ी लगी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शुक्रवार को 57 वर्ष के हो गए । इस अवसर पर सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामना संदेशों की झड़ी लग गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गायेल, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना की।