उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल इन दिनों गुजरात की राजनीति में चर्चा में हैं। अनार पटेल को लेकर चर्चा इस वजह से हो रही है क्योंकि उन्हें श्री खोडलधाम ट्रस्ट का नया अध्यक्ष बनाया गया है। श्री खोडलधाम ट्रस्ट गुजरात के सबसे प्रभावशाली सामाजिक-धार्मिक संगठनों में से एक है। यह ट्रस्ट लेउवा पाटीदार समुदाय के लोगों का है।
आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री भी रही हैं। आइए जानते हैं अनार पटेल के बारे में और भी बहुत कुछ।
अनार पटेल साल 2023 में पहली बार इस ट्रस्ट में ट्रस्टी के रूप में शामिल हुई थीं। श्री खोडलधाम ट्रस्ट गुजरात के 34 में से 31 जिलों में काम कर रहा है।
अनार पटेल के सक्रिय राजनीति में आने की संभावना से बीजेपी नेता इनकार नहीं करते। इस ट्रस्ट के वर्तमान न्यासियों में से एक रमेश तिलाला हैं। तिलाला राजकोट दक्षिण से बीजेपी के विधायक हैं।
गुजरात में बोले केजरीवाल- डरने की कोई जरूरत नहीं
2014 में हुई थी बीजेपी में शामिल
अनार पटेल का जन्म 1971 में अहमदाबाद में आनंदीबेन और माफतभाई पटेल के घर हुआ था। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, अनार को पारंपरिक थीम पर आधारित घरों को डिजाइन करने और उन्हें सजाने का शौक है। अनार पटेल साल 2014 में औपचारिक रूप से बीजेपी की अहमदाबाद जिला इकाई में शामिल हुई थीं।
अनार पटेल ने अहमदाबाद के सेंट जेवियर कॉलेज से गणित में बीएससी की डिग्री ली है और एमबीए भी किया है। उनके पति जयेश पटेल ईश्वरभाई पटेल के परिवार से हैं, जिन्होंने कम लागत वाले ग्रामीण शौचालय को डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाई थी। इन डिजाइनों को कई विकासशील देशों ने अपनाया था। इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
श्री खोडलधाम ट्रस्ट की स्थापना लेउवा पाटीदार समुदाय को मजबूत करने के लिए की गई थी जबकि अनार पटेल के ससुराल वाले कड़वा पाटीदार उप समुदाय से आते हैं। अनार पटेल झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों, ग्रामीण कारीगरों, विशेष रूप से महिलाओं के साथ लगभग तीन दशकों से काम कर रही हैं।
बीजेपी को उसके गढ़ में लगा तगड़ा झटका, पार्टी नेताओं की बगावत ने इस चुनाव में हरवा दिया
