उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाकश्मीरी छात्रों से योगी ने आर्टिकल 370 समेत विभिन्न मुद्दों पर की बात, जानें क्या बोले सीएमथ ने अलीगढ़ के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कश्मीरी स्टूडेंट्स से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने पर उनकी राय पूछी और सुधाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने सभी को यूपी में सुरक्षा और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का भी वादा किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास, पांच कालीदास मार्ग पर अलीगढ़ से आए कश्मीर छात्रों से संवाद स्थापित किया। ये छात्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ अलीगढ़ से आए ते। इस दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का बेहतर महौल हैं और छात्र इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा और बेहतर सुविधा मुहैया कराना हमारा काम है। लिहाजा, आप जिस उद्देश्य के लिए यहां आए हैं, उसे ठीक से पूरा करें।

अनुच्छेद 370 पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से बात की। इससे पहले उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी और छात्रों की बात गोपनीय ही रहेगी। कश्मीरी छात्रों से सीएम ने कहा कि वे अपनी समस्याएं खुलकर बताएं, राज्य सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने भरोसा दिया कि यूपी सरकार न सिर्फ उनकी समस्याओं का समाधान करेगी, बल्कि उनके विश्वास को भी बढ़ाएगी।

गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट पॉलिटिक्स उफान पर है। पिछले दिनों सीएम ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कश्मीरी छात्रों को बुलाया था। इनमें से 40 छात्रों की सूची अलीगढ़ से भी मांगी गई थी। एएमयू में पढ़ने वाले छात्रों से प्रशासन ने लखनऊ जाने के लिए बात की थी, लेकिन यहां के छात्र आने के लिए तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि सीएम योगी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे। यदि पीएम मोदी या अमित शाह मिलने के लिए बुलाते हैं, तब वे जरूर मिलेंगे।