केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर लखनऊ  पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल जिस पिस्टल से शख्स की हत्या की गई थी वह विकास की थी। इस मामले में हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

डीसीपी (लखनऊ) राहुल राज ने कहा कि पुलिस ने विकास किशोर का हथियार लाइसेंस रद्द करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है।

पुलिस का शक, जुए को लेकर हुआ था झगड़ा 

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित विनय श्रीवास्तव (28) की गुरुवार देर रात विकास किशोर के लखनऊ स्थित आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें संदेह है कि जुए में विनय के कथित तौर पर हारने के पैसे को लेकर हुए विवाद के बाद उसे गोली मार दी गई थी। 

पुलिस ने विकास किशोर को यह कहते हुए क्लीन चिट दे दी थी कि जब अपराध हुआ था तब वह लखनऊ में नहीं था, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भी इस बात से इनकार किया है कि उनका बेटा हत्या में शामिल था और कहा कि वह उस समय लखनऊ में मौजूद नहीं थे।

विनय के परिवार का क्या कहना है? 

मृतक विनय के परिवार ने इसे “सुनियोजित हत्या” का मामला बताया है और मांग की है कि पुलिस को इसमें विकास किशोर की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए। डीसीपी राहुल राज ने बताया कि मंत्री के बेटे के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में आर्म्स एक्ट  की धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया गया है।