USA Action on Illegal Immigration: अमेरिका ने जब अवैध रूप से उनके यहां रहने वाले भारतीयों को वापस भारत लौटाया था, तो मानवीय व्यवहार को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे और विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा था। वहीं अब अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर दो और फ्लाइट्स अमृतसर में उतरने वाली है। इसमें 119 भारतीयों के लौटने की संभावना जताई गई है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अभी यह नहीं स्पष्ट हुआ है कि क्या उन लोगों को भारत लाने के लिए एक बार फिर अमेरिकी एयरफोर्स का ही विमान आएगा, या फिर इसको लेकर भारत सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था की गई है।
5 फरवरी को अमृतसर में उतरा था यूएस एयरफोर्स का विमान
5 फरवरी को 104 भारतीयों को लेकर एक सी-17 विमान अमृतसर उतरा, जिसमें अधिकतर यात्री हरियाणा, गुजरात और पंजाब के थे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दूसरे गुट के निर्वासित लोगों को लेकर एक भारतीय विमान के उतरने की उम्मीद है, जो पहली उड़ान के यात्रियों की तरह जंजीरों में बंधे हुए नहीं होंगे। शुरुआती उड़ान में यात्रियों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था।
S Jaishankar से विपक्ष के तीखे सवाल, पूछा हथकड़ी-बेड़ियों पर चुप्पी क्यों?
निर्वासित लोगों के साथ कथित ‘अमानवीय व्यवहार’ के कारण संसद में हंगामा मच गया था और विदेश मंत्री ने इस मुद्दे को अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाने का वादा किया था। जानकारी के मुताबिक, दूसरी उड़ान शनिवार रात 10 से 11 बजे के बीच अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा पंजाब के लोग
अमेरिका से आ रही इस दूसरी फ्लाइट में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो तथा गोवा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू -कश्मीर के एक-एक यात्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा हुई।
पिछले हफ्ते ही 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा था। बता दें कि भारत वापस भेजे जाने से पहले हर एक व्यक्ति की जांच की गई थी और अमेरिका से भारत आए प्रवासियों में सबसे ज्यादा पंजाब के लोग शामिल थे। इन सभी हाथों और पैरों में हथकड़ियां भी डाली गईं थीं, जिसको लेकर भारत ने नाराजगी भी जताई थी। अमेरिका से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।