Donald Trump Tariffs Pakistan Bangladesh: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में टैरिफ को लेकर बहुत ज्यादा चर्चा में हैं। पहले उन्होंने दुनिया के कई देशों पर बहुत ज्यादा Reciprocal Tariff लगा दिया लेकिन जब इसे लेकर विवाद हुआ तो उन्होंने इस पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी। अब उन्होंने फिर से नए Reciprocal Tariff का ऐलान किया है।

सबसे अहम बात यह है कि उन्होंने भारत के पड़ोसी पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 50 से अधिक देशों पर कम टैरिफ लगाया है जबकि भारत पर ज्यादा। ट्रंप ने भारत पर 25% का टैरिफ लगाया है जबकि पाकिस्तान पर 19% और बांग्लादेश के लिए टैरिफ की दर 20% है। इसके साथ ही वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस पर भी 19% का टैरिफ लगाया गया है। टैरिफ की नई दरें 7 अगस्त से लागू होंगी।

अमेरिका ने भारत पर कितना टैरिफ लगाया?

मोदी और ट्रंप की ‘दोस्ती’ पर सवाल

बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील की है। अब एक सीधा सवाल यह है कि अमेरिका की पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले भारत से ज्यादा नजदीकी मानी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ कहकर डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार किया था। मोदी ने 2020 में ट्रंप को अहमदाबाद में बुलाया था और उनके स्वागत में बड़ा कार्यक्रम किया था। ट्रंप मोदी को दोस्त बताते रहे हैं लेकिन अचानक ट्रंप के दिमाग में न जाने ऐसा क्या आया कि उन्होंने भारत पर 25% का टैरिफ लगा दिया है?

एक जरूरी बात और। ट्रंप ने पाकिस्तान पर पहले 29% का टैरिफ लगाया था लेकिन अब इसे घटाकार 19% कर दिया है। इसके अलावा अमेरिका ने हाल ही के दिनों में यूरोपीय संघ (EU), जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ ट्रेड डील कर ली है लेकिन भारत के साथ इस मामले में अमेरिका की बात आगे नहीं बढ़ पा रही है।

भारत पर क्या असर होगा?

बांग्लादेश और पाकिस्तान का टैरिफ कम होने की वजह से भारत के रेडीमेड गारमेंट्स के निर्यात को नुकसान हो सकता है। जबकि कम टैरिफ की ही वजह से फुटवियर के मामले में वियतनाम और मलेशिया को फायदा होने से भारत का इसमें नुकसान हो सकता है। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट के अनुसार ट्रंप भारत के साथ व्यापार को लेकर चल रही बातचीत में धीमी प्रगति से नाराज हैं। उनके मुताबिक, ट्रंप का ऐसा मानना है कि 25% टैरिफ से अमेरिकी लोगों को फायदा होगा।

‘मुझे परवाह नहीं भारत…’, बड़बोले ट्रंप ने भारत और रूस को बताया- Dead Economies

ट्रेड डील को लेकर भी बात नहीं हुई फाइनल

इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर भी बात फाइनल नहीं हो पा रही है। इसमें बहुत सारी अड़चनें हैं। भारत चाहता है कि अमेरिका में टेक्सटाइल, लेदर और फुटवियर के बाजार में उसकी पहुंच बढ़े जबकि अमेरिका की कोशिश भारत के कृषि और डेयरी सेक्टर में आने की है। ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत से पहले ही ट्रंप ने भारत पर ज्यादा टैरिफ लगाकर रास्ते पर चल रही चीजों को शायद खराब कर दिया है। भारत ने कहा है कि वह राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

ट्रंप नोबेल पुरस्कार के हकदार