भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर डिमांड बढ़ रहा है, जिस कारण से इलेक्ट्रिक वाहनों का उद्योग तेजी से फैल रहा है। इस साल में कई इलेक्ट्रिक वाहन लाया गया, जिससे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। खासकर टू- व्‍हीलर में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर और बाइक को ज्‍यादा पसंद किया गया है। अब 2022 में भी कुछ शानदार व नए फीचर के साथ ऐसे ही इलेक्ट्रिक वाहन आने वाले हैं, अगर आप एक टॉप स्‍पीड के साथ शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक लेने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए।

2022 में लॉन्‍च होने वाले इन स्‍कूटर्स में बढ़ी हुई रेंज के साथ बेहतर सुविधाएं और खास तकनीक दी जाएगी। इसमें से कुछ उच्च प्रदर्शन और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक हैं। यह बाइक्‍स आपको एक बार चार्ज करने पर 100 से 250 किलोमीटर की रेंज देंगी। इसमें लिथियम आयन बैट्री के साथ ही आपको ड्रम और डिस्‍क ब्रेक की सुविधा दी जाएगी। आइए जानते हैं इन आने वाले इलेक्ट्रिक बाइकों के बारे में।

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47
Hero Electric AE-47 हीरो ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। जो 4,000 W इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसकी अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटे से अधिक होगी। AE-47 में हल्की पोर्टेबल लिथियम आयन 48V/3.5 kWh बैटरी है, और इसे चार घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। AE-47 के दो मोड पावर दिए गए हैं, जो एक बार फुल चार्ज करने में 85 किमी से 100 किमी तक जाने का दावा करते हैं। हालाकि इको मोड में, सिंगल चार्ज पर अनुमानित रेंज 160 किमी है।

Ultraviolette F77
इस इलेक्ट्रिक बाइक को 2022 के पहले छमाही में लॉन्‍च किया जाना है, जिसका परीक्षण अंतिम चरण में चल रहा है। Ultraviolette F77 एक उच्च प्रदर्शन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो 140 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति का दावा करता है। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में 150 किमी की रेंज का दावा किया जा रहा है। F77 में रिमोट डायग्नोस्टिक्स, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल राइड मोड, बाइक ट्रैकिंग, राइड डायग्नोस्टिक्स और कई अन्य सुविधा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Post Office के इस स्‍कीम में करें सिर्फ 400 रुपये का निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेगी 1 करोड़ से अधिक की धनराशि

ओकिनावा Oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
Oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जो 100-120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पर लगभग 200 किमी की अधिकतम रेंज देगी। यह इलेक्ट्रिक बाइक रिमूवेबल लिथियम-आयन बैट्री और एक फास्ट चार्जर का ऑप्‍शन देगी।

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
कोमाकी इलेक्ट्रिक वाहन जनवरी 2022 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च करने वली है। कोमाकी रेंजर, जैसा कि इसे कहा जाएगा, इसमें 4 किलोवाट बैट्री पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर 250 किमी की दूरी की देने का दावा करता है। कंपनी ने घोषणा की है कि कोमाकी रेंजर 5,000 वॉट की मोटर के साथ आएगी जो बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा, कोमाकी रेंजर में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: 90Kmph की टॉप स्‍पीड से 80Km की रेंज देगा यह Electric Scooter, जानिए क्‍या होगी कीमत व खासियत

Prevail इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की 350 किमी की रेंज
प्रीवेल इलेक्ट्रिक गुरुग्राम स्थित एक नया इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप कंपनी है, जो नए साल पर नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की अधिकतम रेंज 350 किमी होने का दावा किया जा रहा है। नई हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल वेरियंट में आएगी। पहले वेरियंट में 120KMPH की टॉप स्‍पीड मिलेगी तो वहीं दूसरे वेरियंट में आपको 180KMPH की टॉप स्पीड दी जाएगी।