Vijay Mishra Bhadohi: यूपी की योगी सरकार में बाहुबलियों को बुरे दिन देखने को मिल रहे हैं। बात चाहे मुख्तार अंसारी की हो या फिर अतीक अहमद की, सभी की अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल चुका है। वहीं यूपी के भदोही में बाहुबली व पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर भी आफत आन पड़ी है।
बता दें कि विजय मिश्रा और उनके परिजनों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 34 लाख की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई भदोही के ऊंज इलाके में हुई है। 2 सितंबर, शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी के आदेश पर ऊंज पुलिस ने नवधन में स्थित बाहुबली मिश्रा की 3.34 करोड़ की भूमि को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। इसके साथ ही जब्त हुई उनकी अचल संपत्ति पर प्रशासन ने बोर्ड भी लगा दिया गया।
बता दें कि पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके बेटे विष्णु मिश्र के साथ-साथ आठ सदस्यों के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। गोपीगंज कोतवाली में दर्ज इस मामले के चलते आपराधिक कृत्यों से अर्जित करोड़ों की संपत्ति को प्रशासन ने जब्त कर लिया है।
2 सितंबर को नवधन में स्थित आराजी संख्या 1396 से 0.013 हेक्टेयर, 1399 रकबा से 0.0710 हेक्टेयर, 1400 से 0.284 हेक्टेयर, 1398 से 0.170 हेक्टेयर, 1402 से 0.021 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पूर्व विधायक विजय मिश्र, बेटा विष्णु मिश्र और बहू रूपा मिश्रा, पूर्व एमएलसी रामलली मिश्र के नाम दर्ज भूमि को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क किया गया है। कुर्क हुई संपत्ति की अनुमानित कीमत 3,34,37,700 रुपये बताई गई है।
बाहुबली की छवि:
बता दें कि विजय मिश्रा 2007 और 2012, 2017 के विधानसभा चुनाओं में लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं। जिस सीट से वो जीत दोहराते रहे, वहां से पहले कोई ऐसा विधायक नहीं रहा जो दोबारा विधायक हुआ हो लेकिन विजय मिश्रा ने ऐसा कर दिखाया और वो इस सीट से चार बार विधायक हुए। हालांकि विजय मिश्रा पर आरोप लगते हैं कि अपनी जीत के लिए उन्होंने अपने बाहुबल और धन बल का प्रयोग किया।