उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर थाने में तैनात महिला दरोगा दूसरे समुदाय के लकड़ी कारोबारी के साथ शादी करना चाहती हैं। इसके लिए दोनों ने एसडीएम सदर के यहां आवेदन किया है। वहीं, महिला दरोगा के परिजनों ने एडीजी ऑफिस में पत्र देकर शादी का विरोध जताया।
बरेली में तैनात महिला दरोगा मेरठ जिले के किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है। महिला दरोगा सालभर पहले बहेड़ी में एक पुलिस चौकी की इंचार्ज थीं। वहीं के युवक का थाने में आना-जाना था। बताते हैं कि उसकी पुलिसवालों से दोस्ती थी। महिला दरोगा से करीबी के बाद उसने ड्राइवर के तौर पर उन्हें लाने-ले जाने का काम किया। महिला दरोगा से नजदीकी बढ़ने पर उसने अपनी कार खरीद ली। उसका लकड़ी का कारोबार भी बताया जाता है।
स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मांगी शादी की अनुमति
दोनों ने अपने मौजूदा धर्म में रहते हुए कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया है। इसके लिए एसडीएम कोर्ट सह विवाह अधिकारी से अनुमति मांगी गई है। इसी बीच शुक्रवार शाम से महिला दरोगा लापता हो गई है। महिला दरोगा का मोबाइल बंद है। विशेष विवाह अधिनियम के तहत एक मुस्लिम व्यवसायी से शादी करने की अनुमति मांगने वाली एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर शुक्रवार शाम ड्यूटी से गायब हो गई।
भाई ने बताया लव जिहाद का मामला
इस बीच शुक्रवार शाम उसका भाई मेरठ से बरेली पहुंचा और अपर पुलिस महानिदेशक (बरेली जोन) प्रेम चंद मीणा को शिकायत दर्ज कराई। महिला के भाई ने दावा किया कि उसकी बहन का उस मुस्लिम व्यक्ति ने ब्रेनवॉश किया था जिसके साथ वह पिछले कुछ सालों से रिश्ते में थी। भाई ने कहा कि उस आदमी के पास मेरी बहन के कुछ वीडियो और फोटो हैं। इनका इस्तेमाल कर वह उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है। मैंने एडीजी से अनुरोध किया है कि उसे या तो बिजनौर या शामली में तैनात किया जाए ताकि हम उसे इंटर रिलीजन शादी से बचा सकें।
महिला दरोगा के भाई ने कहा कि दूसरे समुदाय के युवक ने लव जिहाद के तहत उनकी बहन को फंसा लिया और विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है।
ड्यूटी से लापता महिला दरोगा
लापता हुई महिला दरोगा के पास करीब दस विवेचना लंबित है। दरोगा की गैरमौजूदगी में सीओ ने इंस्पेक्टर से जवाब मांगा। इस पर इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला दरोगा बिना सूचना के गई है। इस पर अनुपस्थिति की सूचना दर्ज करा दी गई। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि दरोगा के निजी जीवन से कोई मतलब नहीं है। बिना अनुमति लापता होने पर जरूर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा।