शाहजहांपुर में पत्रकार जागेंद्र की निर्मम हत्या किए जाने के एक सप्ताह बाद भी अखिलेश यादव के राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की गिरफ्तारी न होने से निराश जागेंद्र सिंह का पूरा परिवार रविवार को घर के बाहर धरने पर बैठ गया। परिजन राज्यमंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी न होने से अखिलेश सरकार से बेहद खफा हैं। उन्होंने राज्यमंत्री को पद से हटाने और गिरफ्तार करने तक धरना जारी रखने का एलान किया है।
पत्रकार जागेंद्र सिंह की हत्या के मामले ने रविवार को उस वक्त और तूल पकड़ लिया जब प्रदेश की सपा सरकार से न्याय न मिलने से निराश उनके परिजनों ने खुटहार स्थित घर के बाहर धरना शुरू कर दिया। धरने पर जागेंद्र के पिता, उनकी पत्नी, दोनों बेटे व बेटी बैठी हैं।
सभी ने समवेत स्वर में मांग की है कि जब तक अखिलेश यादव की सरकार के राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा को उनके पद से बर्खास्त नहीं किया जाता और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे। पूरे परिवार के धरने पर बैठ जाने से प्रदेश सरकार की नींद उड़ गई है। एक जून को शाहजहांपुर में जागेंद्र सिंह को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था।

लगभग साठ फीसद तक जल गए जागेंद्र सिंह के दिए बयान में राज्यमंत्री का नाम लेने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी और बर्खास्तगी का न होना अखिलेश सरकार को सवालों के घेरे में ला खड़ा करती है। घर के बाहर तपती धूप में धरने पर बैठे जागेंद्र के परिजनों की मांग है कि राममूर्ति सिंह वर्मा के पद पर बने रहने से मामले की जांच किसी भी हाल में निष्पक्ष नहीं हो सकती। उनका कहना है कि सबसे पहले मंत्री राममूर्ति वर्मा को उनके पद से हटाया जाए ताकि जांच निष्पक्ष हो सके।
प्रदेश सरकार से इंसाफ की आस खो चुके जागेंद्र के परिजनों ने कहा है कि उनके धरने पर बैठने के बाद भी यदि प्रदेश सरकार राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती तो वे आत्मदाह करने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा है, ‘मामले की गहन तफ्तीश जारी है। भरोसा रखिए, किसी भी अभियुक्त को बख्शा नहीं जाएगा।’
अंशुमान शुक्ल