दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरियाणा से लेकर पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव देखने को मिला। अब मौसम विभाग ने 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका असर पूरे उत्तर भारत पर पडे़गा। मौसम विभाग के मुताबिक 23 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक इसका असर देखने को मिल सकता है।

कब किस राज्य में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं मध्य प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पूर्वी, मध्य और गंगीय पश्चिम बंगाल में 25 अगस्त, त्रिपुरा, मिजोरम, असम, मेघालय में 26 अगस्त तक बहुत भारी बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो यहां 26 अगस्त और पूर्वी राजस्थान में 27 अगस्त तक बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में भी इस सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा में मूसलाधार बारिश की संभावना है। 28 अगस्त तक इन राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। त्रिपुरा और मिजोरम में 25 अगस्त को बहुत ज्यादा बारिश का अलर्ट है। वहीं दक्षिणी राज्य केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी सप्ताहभर बारिश का दौर जारी रहेगा।

यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, महोबा, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, लखनऊ, आगरा, मथुरा, गौमतबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर, संतरविदास नगर, कौशांबी, मिर्जापुर, चित्रकूट और बांदा में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 26, 27 अगस्त को कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।