UP Politics: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या में आज सरयू तट पर 26 लाख दीये जलाकर दीपोत्सव का आयोजन हुआ। ये गिनीज बुक में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर भी दर्ज हो गया लेकिन बात दीपोत्सव से ज्यादा आगे बढ़ गई है। इसकी वजह यह है कि इस दीपोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम यानी बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को भी शामिल होना था। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी आना था लेकिन ऐन मौके पर केवल सीएम योगी ही दिखाई दिए। राज्यपाल का दौरा भी कैंसिल हो गया। इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या यूपी बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है?
जानकारी के मुताबिक, दोनों ही उपमुख्यमंत्रियों का अयोध्या आना तय था लेकिन फिर आखिरी वक्त में उनका दौरा कैंसिल हो गया, जिसके बाद सियासी कयासों ने जोर पकड़ लिया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सपा प्रमुख और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली है, जिसके चलते बीजेपी के संगठन और सरकार में सामंजस्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं।
बंगाल चुनाव से पहले TMC ने कसी कमर, संगठन में किए बड़े बदलाव
अखिलेश यादव ने कसा तंज
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “जनता पूछ रही है कि उप्र भाजपा सरकार में ‘उप मुख्यमंत्री’ के दोनों पद समाप्त कर दिये गये हैं क्या… विज्ञापन में कनिष्ठ मंत्रियों के नाम तो दिख रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम साहब लोगों के नहीं… कहीं यहाँ भी ‘हाता नहीं भाता’ या ‘प्रभुत्ववादी सोच’ तो हावी नहीं हो गई।” अखिलेश ने नीचे बीजेपी के लिए चुभने वाला नारा भी लिखा, “अबकी बार, डिप्टी सीएम बाहर!”
दूसरे का ‘ज्ञान’ छोड़ो, 10 साल का ट्रेंड बता रहा- दिवाली प्रदूषण में पटाखों का कितना योगदान
केशव और बृजेश को कैंसिल हुआ प्रोग्राम
बता दें कि इससे पहले दीपावली पर होने वाले दीपोत्सव में दोनों ही उपमुख्यमंत्री शामिल होते रहे हैं। इस बार भी दोनों के तय कार्यक्रम थे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव द्वारा रविवार को डीएम और एसएसपी को पत्र लिखा गया था कि अपरिहार्य कारणों के चलते प्रोग्राम कैंसिल हो गया है। कुछ इसी तरह दूसरी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का प्रोग्राम भी कैंसिल हुआ था।
दीपोत्सव को लेकर बता दें कि आज दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं। समारोह के दौरान 26 लाख से ज्यादा दिए जलाए गए और 2128 लोगों ने सरयू तट पर आरती की। राज्य सरकार ने ड्रोन से दीयों की गणना की।
लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामला: DSP संधू की याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब