उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि हाल ही में नाहिद हसन एसडीएम और सीओ के साथ उलझ गए थे। इस घटना का वीडिया भी सामने आया था। जिसके बाद घटना की जांच की गई और अब जांच के बाद सपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या था मामलाः बता दें कि घटना बीते सोमवार की है, जब कैराना एसडीएम अमितपाल और सीओ राजेश तिवारी कैराना की झिंझाना रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें वहां संदिग्ध नंबर की एक कार दिखाई दी। कैराना विधायक नाहिद हसन गाड़ी के पास खड़े हुए थे। इस पर एसडीएम और सीओ ने गाड़ी के कागजात मांगे, जिस पर सपा विधायक भड़क गए और फिर विधायक नाहिद हसन और एसडीएम अमितपाल के बीच तीखी बहस हो गई। विधायक नाहिद हसन ने एसडीएम पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया। घटना की वायरल वीडियो में सपा विधायक गाली-गलौज करते सुने गए थे।

इसके बाद मंगलवार को सपा विधायक की मां और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने एसपी अजय कुमार से मुलाकात कर गाड़ी के कागजात सौंपे। तबस्सुम हसन ने आरोप लगाया कि विधायक के प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच एसपी शामली कर रहे थे। अब इस मामले में ही सपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि सपा विधायक नाहिद हसन इससे पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। नाहिद हसन का बीते दिनों के और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने समर्थकों से कह रहे थे कि वह भाजपा समर्थक दुकानदारों से सामान लेना बंद कर दें। नाहिद हसन के इस बयान पर काफी विवाद हुआ था।