भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी का एक ट्वीट चर्चा में है। उन्होंने एक जख्मी बैल की फोटो शेयर कहा कि हिंसा या उग्रता केवल बड़ी खाई पैदा करती है। दरअसल वरुण गांधी दो दिन के दौरे पर पीलीभीत पहुंचे हैं। इस दौरान रास्ते में उन्होंने एक घायल बैल को देखा और उसकी दवा करवाई। ट्वीट के जरिए उन्होंने फोटो भी शेयर की है।

पीलीभीत दौरे के दौरान नबाबगंज रोड पर सांसद वरुण गांधी की नजर जब अचानक राह चलते घायल गौवंशीय पशु गई तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और तत्काल मौके पर डाक्टर को बुलवाया। उन्होंने बुरी तरह से घायल गौवंशीय पशु का इलाज करवाया।

फोटो शेयर कर वरुण गांधी ने लिखा, “हनुमान जयंती के दिन रास्ते में मेरी नजर इन नंदी देवता पर पड़ी जिन पर किसी ने तेजाब फेंका था। मैंने तत्काल इलाज की व्यवस्था करवाई। हमारे धर्म से जुड़े अच्छे व सकारात्मक कार्यों से ही संपूर्ण विश्व में हमारे धर्म का सम्मान बढता है, जबकि हिंसा या उग्रता केवल बड़ी खाई पैदा करती है।”

वरुण गांधी के इस सेवा भाव को देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वरुण गांधी के इस ट्वीट पर राम भरत(@@rambharat99977) नाम के एक यूजर ने लिखा, “परोपकार ही धर्म है, आपके पुनीत कार्यों में यह परिलक्षित व चरितार्थ होता है।” वहीं एक यूजर(@RamaKRoy) ने पूछा कि आखिर कौन फेंक सकता है तेजाब किसी गोवंश पर?

इसके अलावा यशवीर सिंह(@yeshveer87) ने भाजपा सांसद की तारीफ में लिखा, “आप अच्छे नेता के साथ साथ दयालू है। सत्य बोलना है परोपकार करना ये आप की हॉबी है। ये हमारी संस्कृति भी है और हमें ये संस्कृति बचाकर रखनी है। आपका आभार इससे नंदी आपको आशीर्वाद देंगे।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी वरुण गांधी पशुओं के प्रति अपना प्यार दिखाते रहे हैं। दरअसल जब भी वरुण गांधी किसी असहाय गोवंश को देखते हैं तो वो अक्सर उसका इलाज कराते हैं। ऐसा ही कुछ उनकी मां और यूपी के सुलतानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी भी करती नजर आई हैं। उन्हें भी पशुओं से काफी लगाव है।