शिवलिंग पर अमर्यादित बयान देने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव के खिलाफ यूपी के मुरादाबाद में शिकायत दर्ज हुई है। बता दें कि शिकायत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई है। इस मामले में उनके ऊपर आईपीसी की धारा 153ए और 153बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से ज्ञानवापी परिसर में कथित रूप से मिले शिवलिंग को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भगवान शिव पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मुरादाबाद के कंठ थाने में यूपी एमएलसी और सपा नेता लाल बिहारी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि सपा MLC द्वारा की गई भोलेनाथ के बारे में अभद्र टिप्पणी से पूरा हिंदू समाज आहत हुआ है। समाज में आक्रोश है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हिंदू समाज इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। सपा नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 153 बी के तहत मामला दर्ज किया।
लाल बिहारी यादव पर आरोप है कि उन्होंने ज्ञानव्यापी प्रकरण में एक टीवी डिबेट के दौरान शिवलिंग को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि भाजपा ने जिस तरह से नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की, क्या सपा करेगी? बता दें कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा द्वारा एक निजी न्यूज चैनल पर कथित विवादास्पद धार्मिक टिप्पणी के बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है।
नूपुर शर्मा के साथ दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड नवीन जिंदल को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। बता दें कि नवीन जिंदल पर भी विवादित ट्वीट करने का आरोप है। हालांकि नवीन जिंदल ने अपनी सफाई में कहा है कि हिंदू-देवताओं से घृणा करने वालों से मैंने अपने ट्वीट में सवाल किया था। मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी।