उत्तर प्रदेश में पीलीभीत में हिंदू संगठनों से जुड़े कई पदाधिकारियों ने यहां एक स्टेडियम में हॉकी कोच द्वारा नमाज पढ़ने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए एक थाने में मामला दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने यहां एक स्‍टेडियम में हाकी कोच द्वारा नमाज पढ़े जाने का विरोध करते हुए शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांधी स्टेडियम में एक हाकी कोच नमाज पढ़ता है, जिससे वहां आने वाले लोगों में रोष है। उन्होंने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुनील दत्त शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सार्वजनिक स्थान पर नमाज न हो, इसके लिए पुलिस को निगरानी करने को कहा है।

सूचना मिलने पर नगर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी बल के साथ कोतवाली पहुंचे। लगभग दो घंटे तक चली बातचीत के बाद अफसरों ने जांच का आश्वासन दिया। यह भी कहा कि गांधी स्टेडियम में दोबारा नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी और कोई भी नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाएगी।

उधर, झारखंड विधानसभा में ‘नमाज-कक्ष’ निर्धारित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘हनुमान मंदिर’ बनाने की मांग की है। नमाज कक्ष निर्धारित करने से जुड़े आदेश को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से असंवैधानिक कदम है।

भाजपा ने विधानसभा परिसर में एक कक्ष को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ‘नमाज-कक्ष’ के रूप में निर्धारित करने के आदेश के बाद कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो को ऐसा करना ही था तो उन्हें हिन्दुओं के लिए विधानसभा में एक भव्य ‘हनुमान मंदिर’ का निर्माण कराना चाहिए। पार्टी ने कहा कि अन्य धर्मावलंबियों के लिए भी पूजा अथवा आराधना कक्ष अवश्य निर्धारित किये जाने चाहिए अन्यथा लोकतंत्र के मंदिर को लोकतंत्र का मंदिर ही बने रहने देना चाहिए।

महतो के आदेश से विधानसभा के उपसचिव नवीन कुमार द्वारा हस्ताक्षरित दो सितंबर की एक अधिसूचना शनिवार को लीक हुई जिसमें कहा गया है, ‘‘नये विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए नमाज कक्ष के रूप में कमरा संख्या टीडब्लू 348 आवंटित किया जाता है।’’