लोकभवन में भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुन लिया गया है। सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने ताली बजाकर समर्थन किया और इस तरह से योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश किया।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के आम जन तक गरीब कल्याण की योजनाएं पहुंचाई हैं। वहीं, अमित शाह ने कहा कि उद्योगों को बढ़ाने के सम्मेलनों को भी दिल्ली में किया जाता था क्योंकि लखनऊ में कोई उद्योगपति आने को तैयार नहीं होते थे।
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम 4 बजे दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इसके पहले, उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। अमित शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय से लोकभवन पहुंच चुके हैं।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी समेत कई बीजेपी शासित सूबों के सीएम मौजूद रहेंगे। हालांकि, योगी के मंत्रिमंडल में हारे मंत्रियों और विधायकों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि यूपी विधानसभा चुनाव में मात पाने वाले पूर्व मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के सीनियर व अन्य नेताओं को बीजेपी संगठन और सरकार में समायोजित करने का प्लान है। यह भी कहा जा रहा है कि ऐसे नेताओं का हौसला न टूटे, लिहाजा पार्टी उन्हें किसी न किसी तरह से सम्मान देकर समाज में योगदान देने के लिए इस्तेमाल करेगी।
Yogi Adityanath Oath Ceremony HIGHLIGHTS: योगी आदित्यनाथ चुने गए विधायक दल के नेता, पढ़े हाईलाइट्स
योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का औपचारिक दावा पेश किया।
भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य, रघुबर दास और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 2017 से पहले कई चुनौतियां थीं। बिखरा हुआ अर्थतंत्र और प्रशासनिक ढांचा, प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीतिकरण का अपराधिकरण हो चुका था। उद्योगों को बढ़ाने के सम्मेलनों को भी दिल्ली में किया जाता था क्योंकि लखनऊ में कोई उद्योगपति आने को तैयार नहीं होते थे।
भाजपा विधायक अदिति सिंह ने कहा, योगी आदित्यनाथ का बेहतरीन कार्यकाल रहा है और हम सब बहुत उत्साहित हैं कि हम लोगों को फिर से योगदान देने का मौका मिल रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में मुझपर पार्टी ने भरोसा किया, तब मैं एक सांसद था। शासन की किसी प्रक्रिया में कोई भागीदार नहीं था।
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 में गृह मंत्री अमित शाह ने एक संगठन की मजबूत नींव रखी थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में व्यापक दौरे किए जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में भाजपा मजबूत होकर आई है।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश मे पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री दोबारा चुनकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और यशस्वी नेतृत्व की वजह से ये संभव हो पाया है।
सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा, सभी विधायकों ने अपना समर्थन दिया और योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
गृह मंत्री अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ, रघुबर दास, स्वतंत्रदेव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य लोकभवन पहुंचे।
गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय में मौजूद हैं जहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वे बैठक कर रहे हैं।
लोकभवन में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है, जहां औपचारिक तौर पर योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगेगी।
यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को छुट्टा जानवरों को लेकर बिना नाम लिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी यादव अपनी जनसभाओं में छुट्टा जानवरों के मामले को लेकर भाजपा पर जमकर प्रहार करते थे।
सपा प्रमुख ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक समाचार की क्लिपिंग साझा की जिसमें दावा किया गया है कि ‘‘उत्तर प्रदेश में खुला घूम रहे 11 लाख से ज्यादा जानवर, मार्च में सांड के हमले से दो लोगों की मौत।'' इसमें सड़क के बीचों-बीच सांड़ों को आपस में लड़ते हुए एक तस्वीर भी दी गई है।
राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती पर पलटवार करते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि बसपा, भाजपा की 'बी' टीम बन गई है। मेघवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने मायावती का बयान देखा है। वह भाजपा की 'बी' टीम बन गई हैं। दलितों का मायावती से मोहभंग हो गया है और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत में उनकी प्रमुख भूमिका थी।’’
मायावती ने बुधवार को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में दलितों एवं आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। उन्होंने हाल ही में दलित युवतियों के साथ बलात्कार, अलवर में दलित युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या एवं जोधपुर के पाली में दलित युवक की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के पूरी तरह से विफल रहने का आरोप लगाया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
योगी आदित्यनाथ आज पार्टी विधायकों के साथ रात्रि भोज कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेनी है, उन्हें इस बारे में आज ही सूचित कर दिया जाएगा, जबकि कल सुबह उन्हें एक बार 10 बजे चाय पर बुलाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में आज (24 मार्च, 2022) शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी का विधायक दल का नेता चुना जाएगा। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का दूसरी बार सीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है, जबकि डिप्टी सीएम के लिए भी पार्टी पुराना फॉर्म्यूला अपना सकती है।
सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि प्रदेश में दो उप-मुख्यमंत्री हो सकते हैं। इनमें केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के नाम हैं।
सूत्रों ने यह भी बताया कि नई योगी कैबिनेट में 45 से 47 मंत्री हो सकते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि असीम अरुण स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाए जा सकते हैं, जबकि महेंद्र सिंह को भी मौका दिया जा सकता है।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि भाजपा मौर्य को उप मुख्यमंत्री बनाए रख सकती है। पार्टी में कई लोगों का मानना है कि भाजपा श्रीकांत शर्मा को दोबारा मंत्री बनाएगी जबकि नव निर्वाचित विधायक और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को भी मौका दिया जा सकता है।
इससे पहले, मनोनीत सीएम योगी ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य में सरकार गठन को लेकर चर्चा की। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राज्य में सरकार गठन की प्रक्रिया के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि नई सरकार के गठन के लिए 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, शहीद पथ, लखनऊ में भव्य तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण दोपहर बाद होगा। शुक्ल की ओर से पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व, पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और उप्र की जनता के भरपूर सहयोग से भाजपा ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
पत्र में पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि प्रदेश के सभी जिला-मंडल और शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता समारोह में आएं। सभी आने वालों के लिए आमंत्रण कार्ड और प्रवेशपत्र की व्यवस्था की जाएगी और इसकी भी व्यवस्था जिलों से ही होगी। पदाधिकारियों को पत्र के जरिये पार्टी की ओर से यह भी हिदायत दी गई है कि शपथ ग्रहण के दिन सभी जिलों के प्रमुख चौराहों, बाजारों में होर्डिंग लगाने के साथ साज सज्जा की व्यवस्था की जाये।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार सुबह यूपी विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव बीएल संतोष और बीजेपी यूपी चुनाव प्रभावी धर्मेंद्र की एक मीटिंग हुई।
बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि, उनके शपथ ग्रहण से पहले उनकी बहन शशि सिंह ने भावुक अपील की है कि वह एक बार घर आकर मां से मिल लें। बता दें कि सीएम योगी की बहन उत्तराखंड में चाय का छोटी सा स्टॉल चलाती हैं।
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ 403 सदस्यीय विधानसभा में 274 सीटों पर जीत दर्ज की है और यह गत तीन दशक में पहली बार है जब निवर्तमान सरकार ने राज्य की सत्ता में वापसी की है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री लखनऊ में इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं।
अधिकारी ने बताया कि देब फिलहाल देहरादून में हैं, जहां वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। देब ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक बधाई। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में धामी जी देवभूमि को नयी ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।’’
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी से मिलने का मौका मिला। उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी।’’ इससे पहले, देब मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले एन बीरेन सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर डालने और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जिला पुलिस ने हयात नगर क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल ने बुधवार को बताया कि हयात नगर थाना क्षेत्र के मोइन नामक युवक ने फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर साझा की और उस पर अभद्र टिप्पणी भी की।
उन्होंने बताया कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मोइन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
25 मार्च को गठित होने वाली यूपी सरकार में उप-मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के नामों को लेकर अभी अटकलें लगाई जा रही हैं। भाजपा के राज्य मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बंसल ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की।
बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पूर्ण बहुमत में आने के बाद गोरखपुर से पांच बार के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ को 'लोकभवन' में संपन्न विधायक दल की बैठक में भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुना गया था। आगे योगी ने 19 मार्च 2017 को दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 403 सीट पर सहयोगियों समेत 273 सीटें जीत कर फिर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। पार्टी राज्य में 37 साल बाद लगातार पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने का कीर्तिमान रचेगी। इससे पहले वर्ष 1985 में नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की लगातार दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी।