मशहूर शायर मुनव्वर राणा के विवादित बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा कट्टरपंथियों के हाथों में खेल रहे हैं। महंत ने कहा है कि वो पश्चिम बंगाल जाना चाहते हैं तो बेशक जा सकते हैं। उन्होंने तंज कस कहा कि बंगाल भी भारत का ही अंग है।
उन्होंने कहा कि एक शायर के रूप में मुनव्वर राणा की पूरे देश में एक अच्छी पहचान थी। हिंदू और मुसलमान सभी धर्मों के लोग उनका आदर और सम्मान करते थे पर पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के वह लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, उससे उनकी छवि पर भी असर पड़ा है। अब लोग उनसे इत्तेफाक नहीं रखते। गिरी ने कहा कि अगर एक बार फिर से मुनव्वर राणा अपने विवादित बयानों को छोड़कर राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में लौट आते हैं तो उनको लोगों से वही सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा कट्टरपंथियों के हाथों में खेलने की बजाए दिमाग से सोचें।
Munawwar Rana के बयान पर बोल महंत नरेंद्र गिरि- UP में योगी ही आएंगे, आप बंगाल जाने की तैयारी कर लो#UPElections2022 #MunawwarRana pic.twitter.com/Bj4OhoASqb
— News24 (@news24tvchannel) July 20, 2021
नरेंद्र गिरि कहा कि सूबे में योगी आदित्यनाथ सरकार में पिछले साढ़े चार सालों में कोई दंगा भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि यूपी में जब भी दूसरी सरकारें रही हैं, तब दंगा हुआ है और मुसलमान असुरक्षित भी रहा है। यही नहीं यूपी में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं। महंत ने योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर यूपी छोड़ने के राणा के बयान को बेकार का करार दिया। उनका कहना है कि 2022 में योगी की फिर से ताजपोशी पर मुनव्वर राणा का यूपी छोड़ने का बयान बेहद हास्यास्पद है।
नरेंद्र गिरि ने कहा कि जहां तक यूपी में अगली सरकार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी और सीएम योगी ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री भी होंगे। उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा के बयान से ऐसे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उन्हें अपनी मनोस्थिति पर गौर करना चाहिए।
शायर मुनव्वर राना ने कहा कि ओवैसी की वजह से अगर प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बने तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता लौट जाऊंगा। मुनव्वर राना का कहना है कि यूपी में मुसलमानों का वोट बंट जाता है।