यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और हाल ही में जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास को लेकर भाजपा काफी उत्साहित है। विकास कार्यों में खुद को सबसे आगे बताने वाली भाजपा को समाजवादी पार्टी भी घेरने में लगी हुई है। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का श्रेय लेने में भाजपा भले ही कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हो लेकिन इसको लेकर सपा भी अपना दावा ठोक रही है।

ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर एक न्यूज चैनल पर हो रही डिबेट में सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी के एक दावे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उन्हें निशाने पर ले लिया। दरअसल भाटी ने कहा कि एक्सप्रेसवे से होते हुए गाजीपुर से लखनऊ की अखिलेश यादव की रैली के दौरान 20 लाख लोग मौजूद थे।

इस पर भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा, “सपा प्रवक्ता का कहना है कि जब अखिलेश यादव पूर्वांचल में निकले तो 20 लाख लोग रैली के दौरान खड़े थे। मैं कहूंगा, गूगल पर सर्च कर लीजिए कि पूर्वांचल में किसी शहर में 20 लाख की आबादी ही नहीं है।” उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि पूरा शहर हो जाएगा खाली, तब भी आपकी बात पर नहीं बजेगी ताली।

वहीं इसके जवाब में सपा प्रवक्ता भाटी ने कहा, “सुधांशु जी पढ़े-लिखे, विद्वान व्यक्ति हैं, वो जानबूझकर गुमराह कर रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है। पूरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 20 से 50 शहर पड़ते हैं। कहीं 10 हजार, कहीं 20 हजार, कहीं 50 हजार लोग थे। पूरे 340 किमी में 20 लाख थे, मैंने ये नहीं कहा कि एक जगह 20 लाख लोग थे।”

वहीं चुनावी मैदान में सपा की हालत पर त्रिवेदी ने कहा कि, अब सपा अब अपनी हैसियत समझ चुकी है कि वो अकेले दम पर चुनाव नहीं जीत सकती। लेकिन हम हमारी स्थिति बहुत साफ है। यूपी चुनाव में एक तरफ अपराधीकरण, भ्रष्टाचार और घनघोर तुष्टिकरण करने वाले दल हैं और दूसरी तरफ पारदर्शी, स्वच्छ प्रशासन और राष्ट्रवाद पर चलने वाली भाजपा है।