उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के करीबियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी का मामला चुनावी बहस का रूप लेता जा रहा है। बता दें कि छापेमारी में आयकर विभाग को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर्स के पास से 86 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी मिली है। जिसमें 68 करोड़ की बात मान ली गई है। चार दिन तक चली इस कार्रवाई के दौरान लखनऊ, मैनपुर, कोलकाता, बेंगलुरु और एनसीआर के 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

इसको लेकर निजी न्यूज चैनलों पर भी बहस हो रही है। ऐसी ही एक बहस में आजतक की सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप द्वारा 68 करोड़ रुपयों के खेल पर सवाल पूछा गया तो सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया भड़क गये। उन्होंने कहा, “लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है, सरकार भी तुम्हारी है, मीडिया भी तुम्हारी है, जो चाहे कर लो, जो मन में आए बोल दो।” इस पर एंकर ने कहा कि आपका वहीं राग फिर शुरू हो गया।

कानून अपना काम करेगा: एंकर ने सपा प्रवक्ता के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि आपकी भाषा गलत है, मीडिया को एक रंग में क्यों रंग रहे हैं। आप 68 करोड़ पर जवाब दीजिए। अनुराग भदौरिया ने कहा कि इस देश में कानून का राज है, कानून अपना काम करेगा। इंतजार कीजिए, सच पता चल जाएगा।

68 करोड़ के कबूलनामे पर सवाल: दरअसल सपा प्रवक्ता से एंकर ने सवाल पूछा था, “आप छापेमारी में 68 करोड़ रुपये के कबूलनामे पर जवाब नहीं दे रहे हैं। क्योंकि आपको इसे साजिश बताना सही लगता है। आपको कहना चाहिए कि अगर कोई कसूरवार है तो इनकम टैक्स की कार्रवाई सही है। लेकिन आप चुनाव का हवाला देंगे।”

18 दिसंबर से शुरू हुई थी छापेमारी: मालूम हो कि 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की थी। इसमें मऊ में सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय, मैनपुर में मनोज यादव और लखनऊ में जैनेंद्र यादव के घर पर भी छापेमारी की गई। इसके अलावा कोलकाता के एक एंट्री ऑपरेटर के घर पर भी छापा मारा गया था। सपा इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बता रही है।