केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों अपनी ग्रीन हाइड्रोजन कार को लेकर सुखियों में बने हुए हैं। इस कार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह कार पेट्रोल, डीजल से नहीं बल्कि भविष्य के ईधन माने जा रहे हाइड्रोजन चलती है। वहीं इस कार में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दिल्ली में सवारी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री ने पोस्ट किया।
हाइड्रोजन कार की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आगे उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने असंभव को संभव किया है इससे परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति होगी।
क्या है ग्रीन हाइड्रोजन कार? हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे थे। गडकरी ने बताया था कि सरकार हाइड्रोजन को लेकर एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है, जिसके तहत गडकरी ने भारत की पहली हाइड्रोजन आधारित एडवांस्ड फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) को लांच किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें बैट्री से चलने वाले वहान की तुलना में बेहद ही कम समय में ईधन भरा जा सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि इस कार को चलाने में 2 रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।
लोग भी उपमुख्यमंत्री की इस पोस्ट के बाद लोग एक बाद एक कमेंट कर जबाब देने लगें। अजय शाक्य ने कमेंट करते हुए कहा कि पहले सड़कें बना लो, केंद्रीय मंत्री जी इटावा से फर्रुखाबाद जाने वाला मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग जो आपके दायरे में आता है। उसकी हालत यह है कि लगता है कि गड्डों में सड़क बना दी गई है। आगे कहा कि जनता परेशान है, झूठी तारीफों से समय मिले तो कृपया करके कुछ काम करें। आपकी महान कृपा होगी।
एक अन्य यूजर एयरो दीक्षित ने कमेंट किया कि केशव जी, मैंने बहुत प्रचार किया है आपके पार्टी का। आप कम से कम एक हाइड्रोजन कार तो मुझे गिफ्ट कर ही सकते हैं।