अपराधियों को पकड़ने गई उत्तर प्रदेश पुलिस खुद हिंसा का शिकार हो गई। पुलिसकर्मियों को गांववालों ने बंधकर बनकार जमकर पीटा। मामला वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव का है। जौनपुर क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार को गांव में जैसे ही दाखिल हुई तो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि गांव की भीड़ किस तरह पुलिस पर हमला बोल रही है।

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बदमाश को कस्टडी में ले लिया था। इसके बाद गांववालों ने बदमाश को कस्टडी से छुड़ाते हुए दरोगा और सिपाही को बंधक बना लिया। इस दौरान भीड़ ने दोनों को पेड़ से बांधकर पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान दरोगा की पिस्टल भी छीन ली गई। गुस्साई भीड़ ने इस दौरान पुलिस की कार पर भी पथराव किया। इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद आसपास के पांच थानों की पुलिस फोर्स ने स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मामले में 20 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा है कि गांववालों को कुछ युवकों ने उकसाया है जिसके बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुईं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पिस्टल गायब होने की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम जब गांव में बदमाशों को गिरफ्तार करने गई तो एक बदमाश भाग निकला। वहीं दूसरे आरोपी को बचाने के लिए गांववालों ने एकजुट होकर पुलिस पर हमला किया। हालांकि गांव में अब हालात नियंत्रण में हैं।