उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या की वजह से बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की ‘एक जिला, एक प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र में 5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में कुछ चुनिंदा मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, “आबादी बढ़ी है, और इस वजह से बेरोजगारी भी बढ़ी है।” 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल आबादी करीब 20 करोड़ थी। वहीं राज्य में जून 2018 के बाद बेरोजगारों की संख्या में 60 प्रतिशत की वृद्धि पायी गई। बेरोजगारों की संख्या 34 लाख बढ़ी है।

योगी आदित्यनाथ ने यह टिप्पणी अपनी सरकार द्वारा 5.13 लाख करोड़ रुपये के बजट पेश करने के बाद की है। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। सीएम ने इस बजट को “युवाओं को समर्पित” किया है।

आदित्यनाथ ने कहा, “ओडीओपी योजना के तहत हमने पांच लाख युवाओं को बैंकों से जोड़ा है। इतने बड़े पैमाने पर रोजगार की गारंटी अभूतपूर्व है।” जनवरी 2018 में शुरू की गई इस योजना के तहत यूपी के 75 जिलों में से प्रत्येक में से एक उत्पाद की पहचान की गई है और उत्पाद के निर्माता, कारीगर और अन्य उत्पादन इकाइयों को लोने के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है ताकि जिला स्तर पर रोजगार सृजन हो।

योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य के गोरखपुर में एक समारोह में कहा कि शासन की योजनाओं को जनता से जोड़ें क्योंकि जब जनता किसी योजना से जुड़ती है, उसे अपना मानती है, तभी उसका असर बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि गांवों में युवाओं के विकास के लिए खेलकूद के मैदान और ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से बच्चे स्वस्थ रहेंगे और समाज तथा सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारी ऊर्जा के प्रतीक हैं। उनके लिए प्रदेश सरकार ने कई कार्यक्रम लागू किए हैं। पिछले ढाई साल में दो लाख 51 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसमें प्रत्येक उद्योग अपने क्षेत्र से जुड़े आईटीआई या कौशल विकास केन्द्र को अपने साथ जोड़ेगा और युवाओं को अप्रेंटिसशिप देगा। इसके लिए सरकार द्वारा चिन्हित युवाओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह का आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा। (भाषा इनपुट के साथ)