उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा में रामनाथ गोयनका मार्ग का उद्घाटन किया है। इस दौरान इंडियन एक्सप्रेस के दफ्तर में Idea Exchange प्रोग्राम में यूपी सीएम ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा दिन है जब हम रामनाथ गोयनका जी के नाम पर इस मार्ग का उद्घाटन कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन लोकतांत्रिक भारत के लिए काले अध्याय के तौर पर जाना जाता है। जब देश में आपातकाल लागू हुआ था। लेकिन उस दौर में लोकतंत्र को बचाने के लिए मीडिया को रामनाथ गोयनका जी ने किसी भी हद तक जाकर काम करने का जज्बा दिया था। उन्होने कहा कि गोयनका परिवार ने लोकतंत्र को बचाने के लिए काम किया है।   जिस राष्ट्रवादी मिशन के साथ जुड़े हैं रामनाथ गोयनका भी उसे से जुड़े थे। इस दौरान सीएम योगी ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने का भी ज़िक्र किया।

रामनाथ गोयनका इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के फाउंडर हैं। सीएम योगी के दौरे को देखते हुए नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Noida) गवर्निंग बॉडी ने नोएडा के सेक्टर 10 में अमलताश मार्ग का नाम बदला है। यहीं पर द इंडियन एक्सप्रेस का कार्यालय स्थित है।

यह एक ऐतिहासिक दिन है : CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 48 साल पहले जिस लोकतंत्र को घोटने का प्रयास हुआ था, उस समय अपनी जिम्मेदारी के साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए जिस महापुरुष ने सबसे ज्यादा योगदान दिया था- वो नाम था स्वर्गीय रामनाथ गोयनका जी का। मुझे खुशी है कि यूपी की आर्थिक राजधानी नोएडा में मुझे उनके नाम पर मार्ग का उद्घटान करने का अवसर मिला है।

CM Yogi LIVE: नोएडा में CM Yogi Adityanath ने किया Ramnath Goenka Marg का उद्घाटन | Indian Express

रामनाथ गोयनका चमकता हुआ सितारा थे : CM Yogi Adityanath

सीएम योगी ने कहा कि स्वर्गीय रामनाथ गोयनका मीडिया जगत के चमकते हुए सितारे हैं। जब भी मीडिया और लोकतंत्र की बात होगी तो उनके काम की चर्चा जरूरी होगी। बिहार के सूदूर गांव में जन्म लेकर देश की आजादी के लिए प्रखर रूप से काम करना और आजादी के बाद राष्ट्रपिता की प्रेरणा से इंडियन एक्सप्रेस की स्थापना करके उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों के लिए काम किया। लोगों की आवाज को मुखरता प्रदान की।