Onion Price Hike: देश में प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों में काफी गुस्सा दिख रहा है। इसका लोग अपने-अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिलें में देखने को मिला है, जहां दूल्हा और दुल्हन ने शादी के दिन एक-दूसरे को फूल की माला पहनाने की जगह प्याज और लहसुन की माला पहनाई। शादी में आए मेहमानों ने भी इस नवदंपती को गिफ्ट के तौर पर प्याज और लहसुन से भरी टोकरियां दी हैं।

सपा नेता ने विरोध जताने के लिए बनाया प्लान: बता दें कि नवदंपती और मेहमानों ने प्याज की बढ़ती कीमतों का विरोध जताया है इस शादी की चर्चा आसपास के लोगों में खूब हो रही है। इसका प्लान समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता ने बनाया था। उनका कहना था कि इसके जरिए वह प्याज की बढ़ती कीमतों का विरोध कर रहे हैं। इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन ने कहा कि प्याज की कीमत इतनी ज्यादा हो गई है कि लोगों को खाने में परेशानी हो रही है।

Hindi News Today, 14 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

120 रुपए वाराणसी में प्याज की कीमत: गौरतलब है कि वाराणसी में प्याज की कीमत 120 रुपए प्रति किलोग्राम है। इससे पहले भी प्याज की बढ़ती कीमतों पर ऐसे विरोध करने के मामले सामने आ चुके हैं। बेंगलुरु समेत दूसरे मेट्रों शहरों में प्याज की कीमत 200 रुपए प्रति किलो से अधिक पहुंच चुकी है।

ऐसा पहले भी हुआ है: बता दें कि कुछ इसी तरह का मामला तमिलनाडु के कुड्डालोर से सामने आया था। यहां पर दूल्हे के दोस्त ने 2.5 किलो प्याज गिफ्ट में दी थी। रिसेप्शन के दौरान यह चर्चा का विषय बन गया था। उस समय राज्य में प्याज की कीमत 200 रुपए प्रति किलो थी। दोस्त ने बताया था कि बाजार में प्याज 200 रुपये प्रति किलो थी, इसलिए मैंने सोचा इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता है। हमने 2.5 किलो प्याज 500 रुपए में खरीदी और भेंट कर दी।