स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में आयोजित तिरंगा यात्रा में बीजेपी एमएलए संजय गुप्ता पर पेट्रोल बांटने का आरोप लगा है। पेट्रोल को लेकर पेट्रोल पंप पर हंगामा होते हुए भी देखा गया। विधायक ने घटना को लेकर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार बताया है। इधर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने घटना पर कहा है कि अब बीजेपी के दुर्दिन शुरू हो गए हैं।
सूर्य प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए तंज किया कि जिन भक्तों को रु. 200/लीटर भी पेट्रोल से कोई फर्क नहीं पड़ता था, वे आज पेट्रोल की एक एक बोतल के लिए मरने मारने पर उतारू हैं। भाजपा विधायक ने अमृत महोत्सव में भीड़ जुटाने के लिए पेट्रोल की बोतल फ्री में देने का लालच दिया, कौशाम्बी में ये दृश्य दिखा। भाजपा के दुर्दिन शुरू हो गए।
बीजेपी विधायक के जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल भरकर ले जा रहे लोग किस पार्टी के समर्थक हैं?
बताते चलें कि सूर्य प्रताप सिंह हाल के दिनों में लगातार उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी पर हमलावर रहे हैं। अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान समर्थित तालिबान का अफ़गानिस्तान पर कब्जा हो गया, पाकिस्तान भारत के खिलाफ इसका इस्तेमाल करेगा। ये भारत जैसे तमाम देशों की विदेश नीति की पराजय है। जो निवेश इंडिया जैसे देशों ने किया था, सारा कुछ आतंकी तालिबान के हाथों डूब गया। देश, सरकार के रुख का इंतजार कर रहा है।
सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के भाषण पर भी तंज कसा और लिखा, “ऐसा भारत पाने के लिए हमें सबसे पहले सरकार को बदलने की जरूरत है।” पीएम मोदी को लेकर किया गया सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही यूजर इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।