Uttar Pradesh-Bihar Cabinet Ministers List 2024: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री पद संभाल लिया है। उनकी सरकार में कुल 72 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मोदी सरकार में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर को रिपीट किया गया है। इसके अलावा शिवराज सिंह व मनोहर लाल खट्टर की एंट्री हुई।

राजनाथ सिंह की सरकार में जिन नेताओं को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई उनमें कुमारस्वामी, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू के नाम शामिल हैं। आइए उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य से जानते हैं कौन से सांसद मोदी कैबिनेट में शामिल किए गए।

उत्तर प्रदेश से कौन होंगे मोदी कैबिनेट में मंत्री?

  • हरदीप सिंह पुरी
  • राजनाथ सिंह
  • जयंत चौधरी
  • जितिन प्रसाद
  • पंकज चौधरी
  • बीएल वर्मा
  • अनुप्रिया पटेल
  • कमलेश पासवान
  • एसपी सिंह बघेल
  • कीर्तिवर्धन सिंह
  • बीएल वर्मा
  • कमलेश पासवान
  • संजय सेठ

मोदी कैबिनेट में बिहार से किसका नाम शामिल

  • चिराग पासवान
  • गिरिराज सिंह
  • जीतन राम मांझी
  • रामनाथ ठाकुर
  • ललन सिंह
  • नित्यानंद राय
  • सतीश दुबे
  • राजभूषण चौधरी

ये हैं मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री

राजनाथ सिंहबीजेपी
अमित शाहबीजेपी
नितिन गडकरीबीजेपी
जेपी नड्डाबीजेपी
शिवराज सिंह चौहानबीजेपी
निर्मला सीतारमणबीजेपी
एस जयशंकरबीजेपी
मनोहर लाल खट्टरबीजेपी
एचडी कुमारस्वामीJDS
पीयूष गोयलबीजेपी
धर्मेंद्र प्रधानबीजेपी
जीतन राम माझीहम
राजीव रंजन सिंह (लल्लन सिंह)जेडीयू
सर्बानंद सोनोवालबीजेपी
डॉक्टर वीरेंद्र कुमारबीजेपी
राममोहन नायडूटीडीपी
प्रह्लाद जोशीबीजेपी
जुएल ओरांव (ओडिशा)बीजेपी
गिरिराज सिंहबीजेपी
अश्विनी वैष्णवबीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपी
भूपेंद्र यादवबीजेपी
गजेंद्र सिंह (राजस्थान)बीजेपी
अन्नपूर्णा देवी (कोडरमा, झारखंड)बीजेपी
किरेन रिजिजूबीजेपी
हरदीप सिंह पुरीबीजेपी
मनसुख मंडावियाबीजेपी
जी किशन रेड्डी (तेलंगाना)बीजेपी
चिराग पासवानएलजेपी (रामविलास)
सीआर पाटिल (गुजरात)