पाकिस्तान से 3 देशों की सरहद पार कर अवैध तरीके से भारत आई सीमा गुलाम हैदर से मंगलवार को यूपी एटीएस और आईबी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। यूपी एटीएस सीमा से जानना चाहती है कि वह भारत आने से पहले किन भारतीयों के संपर्क में थी। एटीएस जानना चाहती है कि सीमा ने कितने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर भारतीय लड़को के संपर्क की थी। एटीएस सीमा से उसके पास से मिले 5 पासपोर्ट के बारे में भी जानकारी लेना चाहती है। पिछले कुछ दिनों से एटीएस और आईबी सीमा हैदर और सचिन मीणा से पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर की तबियत खराब होने के बाद से पूछताछ रोक दी गई थी। एटीएस सचिन के पिता नेत्रपाल मीणा से भी पूछताछ की है।
बुलंदशहर में कोर्ट मैरेज करने वाले थे
सीमा हैदर और सचिन मीणा बुलंदशहर में कोर्ट मैरेज करने के फिराक में थे। यूपी एटीएस को पूछताछ में पता चला है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बुलंदशहर में कोर्ट मैरिज करने का प्लान था। यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से दो लड़को को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पुष्पेंद्र मीणा और पवन नाम के दो भाइयो ने सीमा के दस्तावजे के साथ छेड़छाड़ की थी।
इन्हीं दोनों भाइयों ने सीमा का जाली आधार कार्ड भी बनाया था। ये दोनों भाई अहमदगढ़ जनसेवा केंद्र चलाते हैं। सीमा और सचिन को शादी करवाने में मदद सचिन के एक मामा कर रहे थे। इन्ही फर्जी दस्तावजों के दम पर कोर्ट मैरिज करने कोशिश थी। बता दें कि सचिन का ननिहाल बुलंदशहर में है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद चार्ज शीट दर्ज की जाएगी। सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के बाद मीडिया में इस मामले को लेकर खास चर्चा जारी है। सवाल उठाया गया कि एक दूसरे देश का नागरिक कैसे नेपाल क रास्ते भारत में एंट्री कर सकता है? यह अवैध है।
इसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने सीमा हैदर का पासपोर्ट, पाकिस्तानी आईडी कार्ड और उसके बच्चों के पासपोर्ट शामिल जमा कर लिए हैं।