समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा की है। 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर साथ लड़ेंगे। प्रयागराज में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने यह बयान दिया।
2027 के विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाएगी- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में PDA भाजपा को उखाड़ फेंकेगा। इसी दौरान पत्रकारों ने इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल पूछ लिया जिस पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन है और रहेगा।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं हाल ही में संसद से पास वक्फ कानून को लेकर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वक्फ कानून संशोधन लेकर आई है ताकि वह जमीन छीन सके। उन्होंने कहा कि जहां भी उन्हें जमीन दिखती है, वह उस पर कब्जा कर लेते हैं। अखिलेश यादव ने बीजेपी को भू माफिया पार्टी करार दिया।
‘महाकुंभ के दौरान योगी को PM चेहरा बनाने की थी योजना…’, अखिलेश यादव का बड़ा दावा
हाल ही में आयोजित हुए महाकुंभ को लेकर भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आएगी तो कुप्रबंधन की जांच कराएगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान हुए हादसे में मृतकों की संख्या और वित्तीय लाभ के बारे में गलत आंकड़े दिए गए। उन्होंने कहा कि जब भगदड़ के समय ड्रोन और सीसीटीवी की सबसे अधिक जरूरत थी, तब वह या तो बंद थे या फिर बंद कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या नहीं बताई गई।
योगी को लेकर अखिलेश का बड़ा दावा
अखिलेश यादव ने बड़ा दावा भी किया है। अखिलेश यादव ने कहा, “ऐसा सुनने में आ रहा है कि महाकुंभ के दौरान उनकी योजना थी कि प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर उनका (सीएम योगी आदित्यनाथ) नाम घोषित किया जाए। वे इसे राजनीतिक कुंभ बनाना चाहते थे। यह कोई धार्मिक कुंभ नहीं था।” अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उस पर समाज में विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि अगर कोई धर्मों के बीच दरार पैदा कर रहा है तो वह भाजपा है।”