UP By Election: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें से 6 के लिए आज समाजवादी पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। सपा ने अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी तक चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए तारीखों का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। इसके बावजूद इन सीटों को लेकर अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करके एक बड़ा दांव खेला है।
सपा ने जिन विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, उनमें करहल से तेज प्रताप सिंह यादव का नाम है। इसके अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को उपचुनाव के मैदान में उतारा है। इसके अलावा फूलपुर से मुफ्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजित प्रसाद को टिकट
लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अयोध्या के अंतर्गत आने वाली फैजाबाद लोकसभा भी हार गई थी और सपा ने उस वक्त फैजाबाद में मिल्कीपुर से अपने विधायक अवधेश प्रसाद को उतारा था। ऐसे में खाली हुई मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। इसके अलावा कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है।
यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी कड़ी परीक्षा, कांग्रेस की चाल में फंसते दिख रहे अखिलेश यादव
सपा से 5 सीटें मांग रही थी कांग्रेस
दिलचस्प बात यह भी है कि सपा का पीडीए के तहत कांग्रेस के साथ गठबंधन है। इसके चलते कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा से 5 सीटों की मांग कर रही थी लेकिन सपा की मांग को ठुकराते हुए अपने 6 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
ऐसे में अब चार सीटें बची हैं, जिसके चलते यह देखना भी अहम होगा कि क्या कांग्रेस को सपा उपचुनाव के लिए सीटें देती भी है या नहीं। वहीं अगर कांग्रेस को सीटें मिलीं तो उसकी संख्या कितनी होती है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि सपा ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, उनमें से सपा के ही विधानसभा सदस्यों ने इस्तीफा दिया था। ऐसे में अब यह देखना होगा कि इनमें से कितनी सीटों पर सपा का झंडा लहराता है।