Unnao Rape Victim Road Accident Case News & Updates in Hindi: उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे के एक दिन बाद सोमवार (29 जुलाई, 2019) को आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। उनके खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश रचने और जानलेवा हमला कराने के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने उनके अलावा एफआईआर में नौ और लोगों को नामजद किया है, जबकि इनके अलावा 15 से 20 अज्ञात का भी जिक्र है। इसी बीच, आरोपी विधायक के खिलाफ हालिया कार्रवाई को लेकर जब रायबरेली की जिलाधिकारी नेहा शर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने सेंगर के लिए सम्मानजनक संबोधन इस्तेमाल किया। डीएम ने कहा, “विधायक जी, नामजद हुए हैं।”

दरअसल, पुलिसिया कार्रवाई के बाद शाम को पत्रकार डीएम से सवाल कर रहे थे, तभी उन्होंने कहा- आरोपियों के खिलाफ एक एफआईआर मिली है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरा, पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। हमने अपने स्तर पर यह बात शासन तक पहुंचा दी है।

आगे यह पूछे जाने पर कि एफआईआर में किसके-किसके नाम हैं? डीएम ने बताया, “एफआईआर में प्रमुख रूप से विधायक जी का नाम जोड़ा गया है। कुलदीप सिंह जी का नाम है। उनके साथ अन्य नौ लोगों के नाम हैं और इनके अलावा 15-20 अज्ञात के नाम भी दिए गए हैं।” देखें, VIDEO:

बता दें कि रविवार (28 जुलाई, 2019) को पीड़िता सपरिवार रायबरेली से आ रही थी, तभी एक ट्रक ने उनकी कार में आकर जोरदार टक्कर मार दी थी। इस सड़क हादसे में पीड़िता की रिश्तेदार दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि वह खुद और उनके वकील बुरी तरह जख्मी हुए थे।

उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया ताजा हाल, जानिए क्या बोलेः

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी विधायक और भाई मनोज सेंगर के साथ विनोद मिश्र, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेन्द्र और रिंकू के खिलाफ नामजद व 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया कि जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अपने साथियों के नंबर पर फोन मिला कर उसके घर पर जबरन बात किया करते थे और धमकी देते थे कि अगर जिंदा रहना है तो सारे मुकदमों में बयान बदल दो।

उधर, यूपी के डीजीपी ने इस मसले पर कहा कि शुरुआती तौर पर रेप पीड़िता के साथ जो हुआ, वह सड़क हादसा ही लग रहा है। सुनिए और उन्होंने क्या कहाः