उन्नाव रेप पीड़िता से जुड़े सड़क हादसे में नया खुलासा हुआ है। रेप पीड़िता के परिजनों ने आरोपी भाजपा विधायक पर उन्हें जेल के भीतर से धमकाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि कुलदीप सिंह सेंगर जेल के अंदर से फोन कर धमकाता था और केस में पीछे हटने का दबाव बनाता था। बता दें कि भाजपा विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता उस वक्त परिजनों सहित सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जब वह अपने चाचा से मुलाकात के लिए जा रही थी। इस हादसे में पीड़िता की मौसी और एक महिला रिश्तेदार की मौत हो गई जबकि पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्नाव रेप पीड़िता संग सड़क हादसे के चलते मंगलवार (30 जुलाई, 2019) को लोकसभा में भी खूब हंगामा हुआ। सदन में सत्तापक्ष के खिलाफ ‘उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का क्या हुआ’ जैसे नारे लगाए गए। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सड़क हादसे का मुद्दा उठाते हुए गृहमंत्री अमित शाह से जवाब देने की मांग की। हालांकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विपक्ष पर उन्नाव हादसे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा ने उन्नाव सड़क हादसे की साजिश रचने का आरोप सपा पर लगाया है। सपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि, ‘जो ट्रक हादस में शामिल था वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता का है। मगर उत्तर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने का काम किया जा रहा है।’ फतेहपुर सांसद ज्योति निरंजन ने भी कहा, ‘ ट्रक समाजवादी पार्टी के सांसद का है जो उनके ही क्षेत्र का है। हादसे के पीछे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता का हाथ है।’

हालांकि मामले में अब नया खुलासा हुआ है। दरअसल भाजपा ने जिस ट्रक को सपा नेता से जुड़ा बताया है उस ट्रक का मालिक समाजवादी प्रगतिशील पार्टी का नेता नंदू पाल का बड़ा भाई देवेंद्र पाल था। नंदू पाल पहले अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी से जुड़ा था, लेकिन हाल में उसने शिवपाल यादव की पार्टी समाजवादी प्रगतिशील पार्टी ज्वॉइन कर लिया था।

वहीं सड़क हादसे के बाद पुलिस ने भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर, उसके भाई मनोज सेंगर और आठ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानना चाहिए सड़क हादसे में जिन एक महिला की मौत हुई है वह पीड़िता संग रेप की गवाह थी। मामले में पीड़िता की मां ने बताया कि एक्सीडेंट उनकी बेटी और केस से जुड़े लोगों को खत्म करने की साजिश थी।