उन्नाव रेप पीड़िता ने हाल ही में अपने एक बयान में कुलदीप सिंह सेंगर पर ही उनकी कार का एक्सीडेंट कराने का आरोप लगाया है। बता दें कि बीती 28 जुलाई को एक सड़क दुर्घटना में पीड़िता की कार की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई थी, जिसमें पीड़िता और उनके वकील बुरी तरह से घायल हुए थे, वहीं पीड़िता की दो महिला रिश्तेदार इस हादसे में मारी गई थीं। अब टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि ‘कुलदीप सिंह सेंगर ने ही मुझे रायबरेली हाइवे पर कार-ट्रक की टक्कर कराकर मारने की साजिश रची थी। इसमें शक की कोई गुंजाइश नहीं है।’
पीड़िता ने बताया कि एक्सीडेंट से पहले उसे सेंगर के सहयोगियों से उन्नाव कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी। जो व्यक्ति पीड़िता को धमका रहा था, उसकी मां भी इस मामले में सह-आरोपी है। पीड़िता ने बातचीत के दौरान कहा कि ‘जब अदालत में सुनवाई के दौरान उनके गार्ड्स अदालत के बाहर खड़े रहते थे, तब सेंगर की सहयोगी के बेटे द्वारा उन्हें धमकी दी गई थी।’ सेंगर के सहयोगी ने उसकी मां के खिलाफ मामला वापस लेने को कहा था, ऐसा नहीं करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़िता ने ये भी बताया कि उसने सेंगर और उसके सहयोगियों द्वारा मिल रही धमकियों के संबंध में पुलिस और सरकारी अथॉरिटीज को कई पत्र लिखे। पीड़िता ने कुछ दिन पहले सीबीआई के सामने भी अपना बयान दर्ज करा दिया है। एक्सीडेंट की घटना को याद करते हुए पीड़िता ने बताया कि “मैंने देखा कि ट्रक सीधा हमारी तरफ आ रहा था और उसने हमारी कार में टक्कर मार दी। सेंगर ने हमें एक्सीडेंट में मारने की साजिश रची थी। वह जेल में रहने के बावजूद भी किसी भी हद तक जा सकता है।”
बता दें कि इस मामले में सीबीआई पीड़िता की मां का भी बयान दर्ज कर चुकी है। पीड़िता की मां को कुछ दिन पहले अदालत में ले जाकर बलात्कार मामले में उनके बयान दर्ज कराए गए। पीड़िता ने बताया कि सेंगर और अन्य आरोपियों को कोर्ट में उसके सामने पेश किया गया था और उससे उनकी पहचान करने को कहा गया था। बता दें कि कुलदीप सिंह सेंगर को बीते दिनों भाजपा द्वारा पार्टी से निकाल दिया गया था।