उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। धीरे धीरे यह प्रदर्शन हिंसक हो गया है और किसानों को बवाल करने से रोकने के लिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और प्रशासन के पास उनका कोई बकाया नहीं है। हालांकि किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जमकर लाठियां भाजी।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयरकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता कृष्णम ने वीडियो शेयर किया है जिसमें जमीन पर पड़े किसान को पुलिस पीट रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है।
उत्तर प्रदेश में अन्नदाता पे इतना ज़ुल्म…………..ये किसी “साधु” की सरकार है या “शैतान” की………?
दरअसल, उनका निशाना सीएम योगी आदित्यनाथ पर है। इसलिए वह पूछ रहे हैं कि यह साधु की सरकार है या शैतान की।
उत्तर प्रदेश में अन्नदाता पे इतना ज़ुल्म…………..ये किसी “साधु” की सरकार है या “शैतान” की………? pic.twitter.com/Zu5SMoVRB0
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 17, 2019
क्या है पूरा मामला: दरअसल, मामला यूपीएसआईडीसी की ट्रांस गंगा सिटी का है, जहां तीन साल से किसान अधिग्रहण की शर्तें पूरी नहीं किए जाने के कारण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जेसीबी और गाड़ी पर पथराव किया जिसके बाद के जिला प्रशासन ने मौके पर 12 थानों की पुलिस औैर पीएसी कंपनियां तैनात की गईं। मामले ने तूल तब पकड़ा जब किसानों की जमीन पर शनिवार को जेसीबी चलाई गई जिसके बाद किसान उग्र हो गए। माहौल अभी भी तल्ख बना हुआ है और मौके पर पुलिस तैनात है।

