Mahbubul Hoque Arrested: यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय के मालिक महबूबुल हक को असम पुलिस ने गुवाहाटी मौजूद उनके आवास से अरेस्ट कर लिया है। यह गुवाहाटी के बाहरी इलाके में मौजूद एक प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान है। इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ जिहाद समेत कई हमले किए हैं। असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि हक को शुक्रवार को श्रीभूमि जिले में दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को आयोजित सीबीएसई की 12वीं क्लास के फिजिक्स के पेपर के दौरान श्रीभूमि जिले के पथरकंडी क्षेत्र में सेंट्रल पब्लिक स्कूल में कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी। इस स्कूल का संचालन एजुकेशन एंड रिसर्च डेवलेपमेंट फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है। पुलिस ने कहा है कि स्कूल में पेपर देने वाले 274 स्टूडेंट्स में से 214 विजन 50 में नॉमिनेट थे। यह यूएसटीएम द्वारा संचालित एक स्पेशल कोचिंग कार्यक्रम है। यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने यह आरोप लगाकर कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा की कि जब उन्हें कार्यक्रम में नामांकित किया गया था, तो उन्हें परीक्षा पास करने के लिए निरीक्षकों द्वारा जरूरी मदद का वादा किया गया था, जो उन्हें नहीं मिली।
बड़े आपराधिक षडयंत्र का मामला
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि शुरुआती जांच पर यह एक बड़े आपराधिक षडयंत्र का मामला लगता है। इसमें बड़ी भयावह साजिश शामिल थी। हक की गिरफ्तारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और यूएसटीएम पर किए गए हालिया हमले के कुछ दिनों के बाद में हुई है। पिछले हफ्ते सरमा ने कथित तौर पर कहा था कि यूएसटीएम धोखाधड़ी कर रहा है और यह स्टूडेंट्स को फर्जी प्रमाणपत्र और डिग्री जारी कर रहा है। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने इन आरोपों को बिल्कुल निराधार बताया था।
पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर के खिलाफ केस दर्ज
पिछले साल सरमा ने बाढ़ जिहाद का किया था जिक्र
पिछले साल अगस्त के महीने में बाढ़ जिहाद शब्द का इस्तेमाल करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने मेघालय के रीभोई जिले में मौजूद यूएसटीएम में निर्माण कार्य पर गुवाहाटी में अचानक आई बाढ़ का आरोप लगाया था और कहा था कि परिसर के लिए वनों की कटाई और पहाड़ों की कटाई इसके लिए जिम्मेदार है। यूनिवर्सिटी का एजुकेशन रिसर्च एंड डेवलेपमेंट फाउंडेशन की तरफ से प्रचार किया जाता है। इसकी स्थापना बराक घाटी में असम के करीमगंज जिले के बंगाली मूल के मुस्लिम होक ने की थी। हक यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं।
एक हफ्ते के बाद में सरमा ने यूनिवर्सिटी पर अपना हमला तेज कर दिया। यूनिवर्सिटी के मेन गेट के ऊपर तीन गुंबद हैं। इसके बारे में सरमा ने कहा, ‘वहां जाना शर्मनाक है, आपको ‘मक्का’ के नीचे जाना होगा। हम जो कह रहे हैं वो ये है कि वहां एक नामघर भी होना चाहिए। ‘मक्का-मदीना’, चर्च तीनों बनाओ। उन्होंने वहां एक ‘मक्का’ बना रखा है। उन्हें नामघर बनाने दो, चर्च बनाने दो। हम तीनों के नीचे चलेंगे, हम सिर्फ एक के नीचे क्यों चलेंगे।’ गौरव गोगोई की पत्नी के ISI से संबंध पढ़ें पूरी खबर…