Donald Trump on Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को तेवर दिखाए हैं। ट्रंप ने कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच ट्रेड डील नहीं होती है तो भारत से आयात होने वाले सामान पर 25% का टैरिफ लगाया जा सकता है। याद दिलाना होगा कि कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका भारत के साथ बहुत बड़ी ट्रेड डील करने जा रहा है।

CNN के अनुसार, ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “वे 25% का भुगतान करने जा रहे हैं।” जब ट्रंप से यह पूछा गया कि क्या भारत पर 20% से 25% के बीच टैरिफ लगाया जाएगा, तो ट्रंप ने कहा, “हां, मुझे ऐसा लगता है। भारत पर लगाया गया है; वे मेरे दोस्त हैं।”

रूस के कामचटका में 8.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप

लंबे वक्त से चल रही बातचीत

बताना होगा कि अमेरिका और भारत के बीच लंबे वक्त से ट्रेड डील को लेकर लगातार चर्चा चल रही है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया है। ट्रंप की कोशिश भारत के बाजारों में अमेरिकी सामानों की पहुंच बढ़ाने पर है।

अमेरिका की ओर से कहा गया है कि ट्रेड डील को लेकर अभी और बातचीत की जरूरत है। पिछले हफ्ते ही भारत की ओर से कहा गया था कि दोनों देशों के बीच 1 अगस्त से पहले कोई ट्रेड डील हो सकती है। याद दिलाना होगा कि हाल ही में भारत ने ब्रिटेन के साथ एक बड़ी ट्रेड डील की है।

ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत के सामानों पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था हालांकि बाद में इस पर रोक लगा दी गई थी। अब देखना होगा कि ट्रंप की चेतावनी के बाद भारत का क्या रिएक्शन होगा?

‘टैरिफ की दरें 15% से 20% तक…’, सामने आया डोनाल्ड ट्रंप का एक और बयान

ट्रंप के बयानों को लेकर विवाद

पिछले कुछ महीनों में भारत में डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर काफी विवाद हो चुका है। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के संघर्ष के बाद हुए सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश की है। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने व्यापार रोकने की धमकी दी थी और इस वजह से भारत और पाकिस्तान जंग से पीछे हट गए। ट्रंप के मुताबिक उन्होंने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से लड़ेंगे तो अमेरिका किसी भी तरह की ट्रेड डील नहीं करेगा।

दुनिया के सबसे ताकतवर देश में गोलीबारी करने वाला शेन तमुरा कौन है?