Sudhanshu Trivedi Attack Pakistan In UN: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है और उसकी दुनिया में जमकर किरकिरी हुई है। इस बार यह काम किसी अधिकारी या राजनयिक की तरफ से नहीं किया गया बल्कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने यह काम किया है। बीजेपी नेता ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा पर निशाना साधा और कहा कि यह भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। अपनी इन हरकतों की वजह से पाकिस्तान तथ्यों को नहीं बदल सकता है।
यूएन में पीसकीपिंग मिशन को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी बीच पाकिस्तान ने अचानक से जम्मू-कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया। इस पर भारत की तरफ से अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कड़ा जवाब दिया। उन्होने कहा, ‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।
जम्मू और कश्मीर के लोगों ने हाल ही में अपने लोकतांत्रिक और चुनावी अधिकारों का इस्तेमाल किया है और एक नई सरकार चुनी है। पाकिस्तान को इस तरह की बयानबाजी और झूठ से बचना चाहिए क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदलेंगे।’
सुधांशु त्रिवेदी ने दिया कड़ा जवाब
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की दृढ़ विदेश नीतियों की वजह से यह सब संभव हो सका है। इससे इंटरनेशनल मंच पर भारत मजबूत और मुखर हो सका है।
बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों पर चर्चा के दौरान जब पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के उसी विषय पर बोलते हुए, विषय को भटकाने की कोशिश की और अनावश्यक रूप से उल्लेख किया कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के साथ पाकिस्तान की भागीदारी तब शुरू हुई जब संयुक्त राष्ट्र ने 1948 में विवादित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में शांति सैनिक तैनात किए थे।’ भारत संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में सबसे ज्यादा सैनिक भेजने वाले देशों में से एक है। बता दें कि सुधांशु त्रिवेदी उन 12 सांसदों की टीम का हिस्सा हैं, जो यूएन में अलग-अलग मुद्दों पर बैठकों में हिस्सा ले रही है।