केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में किसी भी तरह की आर्थिक मंदी से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के दिन तीन मूवी ने 120 करोड़ रुपए बटोर लिए इसलिए देश में किसी तरह की आर्थिक मंदी नहीं है। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यह बयान दिया।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे आर्थिक मंदी को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर देश में स्लोडाउन है तो तीनों मूवीज ने इतनी रकम कैसे कमाई।
उन्होंने कहा कि ‘2 अक्टूबर को राष्ट्रीय छुट्टी थी और 3 फिल्मों ने एक ही दिन में 120 करोड़ रुपए कमा लिए, जब देश में अर्थव्यवस्था अच्छी है तभी तो ये कमाई हो रही है। ऐसे में मंदी कहां है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) ने जो आंकड़े पेश किए हैं जिसमें देश में पिछले 45 सालों में बेरोजगारी को सबसे ज्यादा बताया गया है वह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। उसमें सारे मुद्दों का जिक्र नहीं है। मैं आपको डाटा दे सकता हूं जो इस रिपोर्ट में शामिल नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा ‘हमने कभी नहीं कहा कि हम हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे। कुछ लोग जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। अर्थव्यवस्था का आर्थिक ढांचा मजबूत है। देश में मेट्रो, सड़कें और मोबाइल का निर्माण हो रहा है लोगों को रोजगार मिल रहा है। देश में मोबाइल मैनुफैक्चरिंग की 268 फैक्ट्रियां हैं। जहां तक मंहगाई का सवाल है हमारी सरकार ने इसे नियंत्रित कर रखा है। जीडीपी की विकास दर बरकरार है।’
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर छह साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गई है। सरकार ने सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए बीते दिनों कई फैसले लिए हैं जिनमें कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती, लोन मेले का आयोजन, बैंकों को विलय आदि शामिल है।