केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कुछ लोग दूसरों को मोहरा बनाकर विरोध प्रदर्शन कराते हैं। उनका मकसद मोदी सरकार के खिलाफ नफरत की भावना पैदा कर लोगों को भड़काने का है। इससे उन्हें लगता है कि वे मोदी सरकार को गिरा देंगे। ऐसा कभी संभव नहीं हो सकता है।
कहा कि जो लोग सत्ता के लिए अस्थिरता पैदा करेंगे वे सफल नहीं होंगे : जो लोग लोकसभा में एक सीट हैं और 3-4 सीट हैं, वो लोग समझते हैं कि कभी जादवपुर हो और कभी जेएनयू हो, यहां से प्रायोजित विरोध करवा कर मोदी सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे तो सफल नहीं होंगे।
बोले हिंसा के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा : उन्होंने कहा, “जो लोग जेएनयू के प्रदर्शन में शामिल होने गए, अब वो सोच लें। जो लोग धरने में शरीक हुए, अब वो बताएं किस तरफ हैं, जो लोग 2-2 बार सर्वर रूम में तोड़फोड़ किए और छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने में बाधा डाला, वो सब पुलिस जांच में सामने आ चुका है। जो भी दोषी हैं, उन पर पुलिस अपने हिसाब से फैसला लेगी।”
कहा कि सभी लोग पठन-पाठन का माहौल बनाने में मदद करें : दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पढ़ने दें। पठन-पाठन का माहौल बनने में मदद करें। इसको राजनीतिक अड्डा नहीं बनाएं। यदि किसी की कोई समस्या है तो विश्वविद्यालय प्रशासन उसका समाधान करेगा। हिंसा और मारपीट से कुछ नहीं मिलेगा।’

